Lok Sabha Elections 2024: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेल भेजने वाले पीएम मोदी के बयान पर विपक्ष चौतरफा हमलावर है. विपक्ष के तमाम नेताओं ने इसकी जमकर निंदा की है. अब आरजेडी उम्मीदवार और लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी मंगरलवार (28 मई) को प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भेजें जेल. जेल से हम लोग नहीं डरते हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या तेजस्वी यादव को जेल भेजकर वो खुद पाकिस्तान बिरयानी खाने जाएंगे? 


रोहिणी आचार्य का एनडीए नेताओं पर निशाना


वहीं सारण हत्याकांड को लेकर रोहिणी आचार्य ने एनडीए को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि सारण में जो हमारे साथी की हत्या की गई हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया गया, एनडीए के लोग यही करते हैं और नरेंद्र मोदी इसी के लिए प्रधानमंत्री बने हैं. राजीव प्रताप रूडी पर बड़ा आरोप लगाते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि शूटआउट का आदेश दिया था कि कहां गोली चलेगी. यह लोग डर गए हैं, क्योंकि हम आईना दिखाने का काम करते हैं, लेकिन मेरे ऊपर एक भी खरोच आएगा तो जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.


सातवें चरण के चुनाव को लेकर रोहिणी आचार्य का कहना है कि जनता हमारे साथ है सारी सीटें हम सातवें चरण में भी जीत रहे हैं. आपको बता दें कि रोहिणा आचार्या ने सारण में अपनी जीत का बार-बार दावा किया है, उनका कहना है कि राजीव प्रताप रूडी हार रहे हैं, इसलिए बौखलाहट में मेरे ऊपर हमला हुआ है. इसमें बीजेपी के गुंडों का हाथ था. लेकिन जनता हमारे साथ है और इन लोगों को इसका जवाब जरूर मिलेगा. दरअसल बिहार की हॉट सीट सारण में 20 मई को चुनाव के बाद काफी बवाल हुआ था.


बीजेपी-आरजेडी एक दूसरे पर हमलावर


इस चुनाव के बाद से ही बीजेपी और आरजेडी नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. चुनाव के बीच गड़बड़ी फैलाने के आरोप लगाए गए हैं. 21 मई को भड़की हिंसा में भी आरजेडी का हाथ होने का आरोप लगा है. रोहिणी पर केस भी दर्ज हुए हैं. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने भी हिंसा को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए सारण के एसपी गौरव मंगला को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. 


ये भी पढ़ेंः चार जून के बाद नीतीश कुमार लेगें कौन सा बड़ा फैसला?, तेजस्वी यादव ने इशारों में बता दिया