Lok Sabha Election Results: 'मोदी गए अब... 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी', लालू यादव का बड़ा बयान
Lalu Yadav Attack on PM Narendra Modi: लावू यादव ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर है. पीएम मोदी डरे हुए हैं. वह भाग-भाग कर बिहार आ रहे हैं. अब गांव-गांव जाएंगे.
Lalu Prasad Yadav: केंद्र में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की सरकार बनेगी. चार जून को रिजल्ट आना है लेकिन उससे पहले यह दावा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कर दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि मोदी गए अब. बिहार सहित पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर है. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि हम जनता के बीच हाजिरी देने जा रहे हैं. लालू यादव मंगलवार (28 मई) को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
लालू यादव ने यह भी कहा कि पीएम मोदी डरे हुए हैं. हार होगी. पीएम मोदी भाग-भाग कर बिहार आ रहे हैं. अब गांव-गांव जाएंगे. पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना यह कहा था कि जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मराने का समय पूरा होगा जेल का रास्ता तय होगा इस पर लालू यादव ने कहा कि उन्हीं (पीएम मोदी) को खुद जेल जाना होगा.
#WATCH | Patna, Bihar: RJD chief Lalu Prasad Yadav says, "... We will know the results soon. PM Modi is gone now. PM Modi is saying that he is not biological, he is an 'avatar'...our government will be formed on June 4." pic.twitter.com/XoJjcg5duN
— ANI (@ANI) May 28, 2024
'रिजल्ट के बाद पता चल जाएगा...'
लालू ने कहा कि पीएम मोदी खुद को अवतार बता रहे हैं. 4 जून को इंडिया गठबंधन का सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के दिन पता चल जाएगा. दरअसल लालू प्रसाद यादव पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने निकले हैं. अपनी बेटी मीसा भारती के लिए वोट मांग रहे हैं. एक जून को वोटिंग है.
लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को फुलवारी शरीफ में इमारत-ए-शरिया, खानकाह मुजिबिया में जाकर लोगों से मुलाकात भी की. उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी भी थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इस बयान से एक बार फिर सियासत तेज होने की उम्मीद है.
अंतिम चरण के चुनाव से पहले एक बार फिर लालू प्रसाद एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. इसके पहले रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार में वो सक्रिय दिख रहे थे. वह सारण गए थे. अब एक और बेटी मीसा भारती की जीत के लिए वह उतर गए हैं.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh Exclusive: चुनाव जीत गए तो किस पार्टी में जाएंगे पवन सिंह? abp न्यूज़ के कैमरे पर कही बड़ी बात