Lalu Yadav Claim To Victory: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने में अब कुछ ही घंटे बच गए हैं, इससे पहले सोमवार (03 जून) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बड़ा दावा किया है. उन्होंने लिखा है कि बिहार और देश में एक बार फिर से जनता की सरकार आ रही है, इसके लिए उन्होंने बिहारवासियों का हृदय से आभार भी जताया है. 


लालू यादव ने किया जीत का दावा


लालू यादव ने पोस्ट में लिखा है कि इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देगा. सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा धरे के धरे रह जाएंगे, उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें और झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सके.






लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से क्या कहा?


लालू यादव ने आगे लिखा है कि साथियों, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जो मुहीम हमने शुरू की थी उसको अभी मंजिल पर पहुंचाना बाकी है, इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारा दायित्व है. इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे, ताकि हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रह पाए.


आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन के सभी नेता अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना के दिन अपने क्षेत्र में चौकन्ना रहने की बात कर रहे हैं, ताकि उनको जनता से मिले जनमत में गिनती के दिन कोई गड़बड़ी ना हो. इंडिया गठबंधन को चिंता और शंका है कि वोटिंग के दिन कोई गड़बड़ी हो सकती है. इसे लेकर वो चुनाव आयोग से भी मिले थे. 


ये भी पढ़ेंः C Voter Exit Poll: सी वोटर एग्जिट पोल में किस जाति ने जताया किस पर भरोसा, यहां देखिए बिहार का पूरा आंकड़ा