पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से लगातार आरजेडी (RJD) मौजूदा एनडीए (NDA) सरकार पर बेइमानी कर के सत्ता में आने का आरोप लगाते रहती है. आरजेडी नेता अक्सर ये कहते हुए सुने जाते हैं कि ये सरकार चोर दरवाजे से आई है. जनता ने महागठबंधन को मैंडेट दिया था. इसी क्रम में गुरुवार को फिर एक बार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उपचुनाव से पहले इस मुद्दे को उठाया है. तेजस्वी ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी और अधिकारियों से साठगांठ कर एनडीए ने हमें चुनाव में हरवा दिया.
मुख्य चुनाव आयुक्त से करेगा मुलाकात
ऐसे में पिछले चुनाव में हार का स्वाद चखने के बाद आरजेडी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज शाम 5:00 बजे आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के नेतृत्व में आरजेडी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner), बिहार को ज्ञापन देने पटना स्थित चुनाव आयोग कार्यालय जाएगा.
प्रशांत किशोर की खरी-खरी, राहुल भ्रम में न रहें, आने वाले दशकों तक पावर बनी रहेगी बीजेपी
मुख्यमंत्री पर लगाया ये आरोप?
बता दें कि तेजस्वी ने पहले भी मुख्यमंत्री पर कुशेश्वरस्थान में भ्रष्ट अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आरोप लगाया था. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार हार देख कर बौखला गए हैं, अब वो ऐसे भ्रष्ट और पक्षपाती अधिकारियों की दरभंगा में प्रतिनियुक्ति कर रहे हैं, जिनसे वो चुनाव प्रभावित करवा सकें. ऐसे ही एक पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा है जो दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत बिरौल अनुमंडल में लंबे समय तक एसडीपीओ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि कुछ महीनों पहले विधानसभा में आरजेडी के सचेतक द्वारा दरभंगा में लंबे समय तक पदस्थापित इस अधिकारी के भ्रष्ट आचरण की शिकायत की गयी थी, जिसकी वजह से उन्हें एक महीने पहले ही बिरौल से हटाया गया था लेकिन विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद नीतीश कुमार ने इन्हें प्रतिनियुक्ति पर आरक्षी कार्यालय, दरभंगा में पदस्थापित कर दिया.
चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाई
इसके बाद हमने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की. बिहार चुनाव आयोग ने ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा को इस पर कार्रवाई करने को कहा, लेकिन नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग की धज्जियाँ उड़ाते हुए इस भ्रष्ट अधिकारी को 25 बूथों की ज़िम्मेवारी दे दी. इस अधिकारी पर भ्रष्टाचार संबंधित अनेक विभागीय कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें-