दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद दरभंगा जिले में एक ऑडियो वायरल हो रहा है.जिसमे राष्ट्रीय जनता दल के दरभंगा जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव कथित तौर पर केवटी विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्दीकी को हराने की बात करते सुने जा रहें हैं.


वायरल ऑडियो में जिलाध्यक्ष की बातचीत


जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव के नाम से वायरल ऑडियो में वे कहते सुने जा रहें हैं कि इसबार एक जाति विशेष के नाम लिखे केवटी के केवाला को तोड़ देना है. ऑडियो में जिलाध्यक्ष से बात कर रहा व्यक्ति भी लगातार सवाल कर रहा है.जिसके जवाब में रामनरेश यादव कह रहें हैं कि उन्हें टिकट नहीं मिला एक साल से सिद्दीकी कह रहे थे कि तुम्हे केवटी से टिकट मिलेगा परंतु अलिनगर से बेटे को और अपने केवटी से लड़ रहे है,सो इसबार उन्हें हरा देना है.
चुनाव के बाद सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल इस ऑडियो ने राजद के राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है.हालांकि दरभंगा जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा है कि मैं ऐसा नही कर सकता.मेरी निष्ठा दल के साथ है.मै सालो से दल की सेवा लगातार कर रहा हूँ,इसबार के चुनाव में भी मैं लगातार सिद्दीकी जी के हर वक़्त साथ था.इस मामले में समय रहते कानून की मदद लूंगा,तांकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए,


आरजेडी युवा प्रदेश महासचिव का आरोप


इस वायरल ऑडियो पर प्रदेश महासचिव युवा राजद मो0 कलाम का कहना है कि पूरे मिथिलांचल में राजद के कतिपय समर्थकों द्वारा प्रत्याशियों के साथ भितरघात करने से चुनाव में हारी ने है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मामले की जाँच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करें.
बरहाल ऑडियो की सच्चाई तो जाँच के बाद ही सामने आएगी लेकिन इस वायरल ऑडियो ने राष्ट्रीय जनता दल का सियासी पारा बढ़ा दिया है.