RJD On UP Government: समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की (11 अक्टूबर) को जयंती पर श्रद्धांजलि देने जा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रोके जाने पर आरजेडी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है, पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यूपी की सरकार जेपी के अनुयायियों और उनके विचारधारा पर चलने वाले लोगों को रोक रही है. जेपी के विचारों और सपनों को कुचला जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इसे कुचल रही है.


यूपी सरकार क्या बोले एजाज अहमद? 


आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यूपी की योगी सरकार अखिलेश यादव को माल्यार्पण करने नहीं दे रही है. यूपी की बीजेपी सरकार की इस घटना ने साबित किया है कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र में अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है. जेपी की जयंती और पुण्यतिथि पर एक आम नागरिक उन्हें श्रद्धांजलि दे सकता है, लेकिन यूपी की योगी सरकार अखिलेश सिंह यादव को इसे करने पर रोक रही है, जो संविधान के खिलाफ है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि हमलोग ये हमेशा से कहते आए हैं कि बीजेपी संविधान के विरूद्ध कार्य करती है.  


जेपी को श्रद्धांजलि देने पर भी सियासत


बता दें कि जेपी को श्रद्धांजलि देने पर भी देश में सियासत छिड़ गई है. यीपू में पक्ष और विपक्ष श्रद्धांजलि देने के नाम पर आमने-सामने आ गए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने ऐलान के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर स्थित एनआईसी जा कर जेपी को  श्रद्धांजलि देना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही लखनऊ पुलिस ने उनके आवास पर बैरिकेडिंग कर दी. आवास के सामने भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इसे लेकर बिहार में आरजेडी और इंडिया गठबंधन के लोगों में भी गुस्सा है. आरेजडी ने बीजेपी और यूपी सरकार पर संविधान के विरूद्ध काम करने का एक बार फिर आरोप लगाया है, क्योंकि किसी को भी महान पुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से नहीं रोका जा सकता. 


ये भी पढ़ेंः 'उनके पिता को तानाशाह पार्टी ने...', BJP से गठबंधन तोड़ने की सलाह पर बोले केसी त्यागी- पहले अखिलेश कांग्रेस को छोड़ें