पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) में उद्योग विभाग के मंत्री समीर महासेठ (Sameer Mahaseth) ने गुरुवार को कई ठिकानों पर हुई आईटी की छापेमारी (IT Raid) पर बयान दिया है. समीर महासेठ ने कहा कि इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. मंत्री ने एक व्यक्ति के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मामला उनके साले जितेंद्र पर है जिसको लेकर आईटी की टीम ने यह रेड की है. क्या होता है ये पता नहीं. न्यायसंगत ही होगा ऐसी उम्मीद करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि साकार कंस्ट्रक्शन में उनका कोई निवेश नहीं है.


अभी कुछ नहीं कहूंगा: समीर महासेठ


समीर महासेठ ने आगे कहा- "हम किसी के बारे में क्या बोलेंगे. इतना ही कहना चाहेंगे कि जितेंद्र जी के लिए लोग आए थे. हम भी देखने के लिए चले आए थे कि क्या बात है." वहीं मीडिया के एक सवाल पर कि क्या लगता है आपको कहीं साजिश के तहत तो नहीं फंसाया जा रहा? इस पर मंत्री समीर महासेठ ने जवाब देते हुए कहा कि अभी इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे.


समीर महासेठ पर बीजेपी हमलावर


इधर, आईटी की इस छापेमारी को लेकर मंत्री समीर महासेठ पर बीजेपी ने भी रिएक्शन दिया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि समीर कुमार महासेठ के यहां जो छापेमारी हो रही है वो इनकम टैक्स का छापा है. टैक्स चोरी करेंगे तो छापा पड़ेगा ही. इसमें सरकार क्या करेगी. जब सरकार का शिकंजा कसता है तो केंद्र सरकार के नाम पर चिल्लाने लगते हैं. आप जितना कमाते हैं उतना टैक्स दीजिए. इसमें कहां परेशानी है. जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आप इतने व्याकुल क्यों हैं?


यह भी पढ़ें- पटना से बड़ी खबर: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी