Bihar RJD: जगदानंद सिंह ने तैयार की नई टीम, रितु जायसवाल बनीं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट
Bihar News: आरजेडी के जिलाध्यक्षों और जिला महासचिवों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी मनोनीत किए गए हैं. जानिए इस टीम में किसे क्या दिया गया है.
पटना: लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से मंगलवार (25 अप्रैल) को जिलाध्यक्षों और जिला महासचिवों की लिस्ट जारी कर दी गई. इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारियों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी मनोनीत किए गए हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है. जानिए इस टीम में किसे क्या जिम्मेदारी दी गई है.
आरजेडी के ट्विटर हैंडल पर लिस्ट जारी करते हुए लिखा गया है कि- "जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष स्तर के संगठन में आरक्षण का प्रावधान करने वाली राजद देश की प्रथम पार्टी है. सामाजिक न्याय, बराबरी और सबको समान हिस्सेदारी के समाजवादी सिद्धांत पर चलते हुए पार्टी ने अतिपिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्गों के लिए संगठन में आरक्षण सुनिश्चित किया है." यह भी कहा गया है कि अभी तीन जिलों के अध्यक्ष पद पर नामों की घोषणा बाकी है.
18 प्रदेश उपाध्यक्षों की नियुक्ति
रणविजय साहू को आरजेडी का प्रदेश प्रधान महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा 18 प्रदेश उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. पूर्व एमएलसी तनवीर हसन, पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, अशोक कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, सुरेश पासवान, शोभा प्रकाश कुशवाहा, विनोद कुमार यादवेंदु, सिपाही महतो, विधायक अनिल सहनी, सीता शरण बिंद, मुजफ्फर हुसैन राही, पूर्व सांसद राजेश मांझी, विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार मंडल, गणेश भारती, विनोद श्रीवास्तव, लालदास राय और मधुमंजरी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. विधायक मोहम्मद कामरान को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
रितु जायसवाल को आरजेडी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार में छात्र राजद की जिम्मेदारी गगन कुमार संभालेंगे. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मंगलवार को नई प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी की. यह कार्यकारिणी 2025 तक के लिए गठित की गई है. आरजेडी ने 47 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्ष और प्रधान महासचिव तैनात किए हैं.
यह भी पढ़ें- Dhirendra Krishna Shastri: बिहार आने से पहले बागेश्वर सरकार ने कह दी बड़ी बात, जानिए क्या है उनका पूरा कार्यक्रम