पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि, रविवार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि वो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन बीजेपी नेताओं के आग्रह पर उन्होंने यह पद स्वीकार किया है.
उनके इसी बयान पर आरजेडी ने सोमवार को तंज कसा है. आरजेडी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा, " तीसरे दर्जे की पार्टी होने और थकने के कारण मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था लेकिन BJP के कई वरिष्ठ नेताओं ने मेरे पैर पकड़ लिए, रोने लगे, गिड़गिड़ाने लगे. मैं ठहरा कोमल हृदय का कुर्सीवादी अंतर्यामी भिक्षुक, उन लोगों के आग्रह ने मेरे हृदय को पिघला दिया. मैं उन्हें नाराज कैसे करता?"
बता दें कि एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था, " मैं नहीं बनना चाहता था मुख्यमंत्री. लेकिन भाजपा के नेताओं के आग्रह और निर्देश के बाद मैंने मुख्यमंत्री बनना स्वीकार किया. मैं तो चाहता था की मुख्यमंत्री भाजपा का ही कोई बने."
यह भी पढ़ें-
बिहार: तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी ही होंगे बिहार के नए डिप्टी सीएम, नीतीश कुमार के साथ लेंगे शपथ
बिहार में नया राज: छूट गया नीतीश के लक्ष्मण का साथ, जानें सुशील मोदी के वनवास की वजह