भूपेंद्र यादव के दावे पर RJD का पलटवार, कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही BJP
भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो दूसरी पार्टी पर हमला कर रहे हैं, वह पहले अपने बारे में सोच लें. भगदड़ आरजेडी में नहीं, एनडीए में मची हुई है. हमारी पार्टी का हर आदमी लालू यादव के विचारों से लैश है.
पटना: बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के दावे ने सूबे का सियासी पारा बढ़ा दिया है. जेडीयू और कांग्रेस में टूट के दावों के बीच बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव का मकर संक्रांति के बाद आरजेडी में टूट होने का दावा करने के बार नया विवाद खड़ा हो गया है. इधर, बीजेपी नेता के दावों को नकारते हुए आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.
टूट की बात करने वालों को ज्ञान नहीं
उन्होंने कहा कि आरजेडी में टूट की बात करने वालों की स्थिति दिन में तारे गिनाने वालों जैसी है. आरजेडी में टूट की बात दिन में सपने देखने जैसा है. आरजेडी के संबंध में उनको ज्ञान नहीं है. यह पार्टी ग्रासरूट की पार्टी है, जो कभी नहीं टूट सकती है.
रोजगार के बारे में क्यूं नहीं करते बात?
भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो दूसरी पार्टी पर हमला कर रहे हैं, वह पहले अपने बारे में सोच लें. भगदड़ आरजेडी में नहीं, एनडीए में मची हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने युवाओं को 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं किया गया. वो इस संबंध में बात क्यों नहीं करते?
खरमास के बाद गिरेगी एनडीए की सरकार
भाई वीरेन्द्र ने कहा कि पार्टी का हर आदमी लालू यादव के विचारों से लैश है. हमारी पार्टी में कोई टूट नहीं है. खरमास के बाद एनडीए की सरकार गिरेगी और हमारी सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और जनता से किये 10 लाख रोजगार के वादे को पूरा करेंगे. बिहार का विकास होगा और अपराध में कमी आएगी.
बीजेपी प्रभारी ने कही थी ये बात
मालूम हो कि रविवार को बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि मकर संक्रांति के बाद तेजस्वी अपनी पार्टी को बचा सकें तो बचा लें. उनकी पार्टी में टूट होना तय है. आरजेडी नेताओं में परिवारवाद को लेकर बौखलाहट है, ऐसे में तेजस्वी पार्टी बचाने पर ध्यान दें.
यह भी पढ़ें -
RCP सिंह ने बताया बिहार कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला, कहा- समय आने पर होगा फैसला भक्त चरण दास के सामने फूटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा, सभागार पहुंची पुलिस