Bihar News: बिहार में जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने आरोप लगाया है कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास उनके काफिले पर हमला किया गया है. वहीं इस आरोप पर राज्य के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Deputy CM Tejashwi Yadav) ने बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि, हमको जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है तो प्रशासन कार्रवाई करेगा. तेजस्वी ने यह बात आरा जिले में कही.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हाल में बगावत करने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के भोजपुर जिले में उनकी कार पर पथराव किया गया. राज्य विधान परिषद के सदस्य कुशवाहा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुमार और बिहार पुलिस को टैग करते हुए यह आरोप लगाया.
क्या कहा ट्वीट में कुशवाहा ने
कुशवाहा ने ट्वीट किया, ‘‘अभी भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ाने पर सभी भाग गये.’’
वहीं जिला पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. कुशवाहा ने राज्य की राजधानी लौटने पर दावा किया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि हमला किसने किया और हमलावरों का मकसद क्या था. कुशवाहा की नाराजगी तब से स्पष्ट हो गई है जब कुमार ने तेजस्वी यादव के अलावा किसी अन्य को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने की संभावना को खारिज कर दिया था.