Mrityunjay Tiwari On JDU MP Lovely Anand: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू सांसद लवली आनंद के उस बयान पर टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'राजनेता का बेटा राजनेता नहीं बनेगा, तो क्या किसान बनेगा'. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि यह देश के किसान भाइयों का अपमान है. उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए किसानों से माफ़ी मांगनी चाहिए. 


मृत्युंजय तिवारी का लवली आनंद पर हमला


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने लवली आनंद पर हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू की सांसद लवली आनंद ने कहा है कि 'अगर एक राजनेता का बेटा राजनेता नहीं बनेगा, तो क्या वह किसान बनेगा'. यह देश के किसान भाइयों का अपमान है. देश की आत्मा किसानों में बसती है. 140 करोड़ नागरिक इन किसानों की मेहनत से अपना पेट भरते हैं. 






मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि लोग गर्व से कहते हैं कि हम किसान के बेटा हैं, किसान का बेटा भी मंत्री बनता है आईएएस बनता है, लेकिन लवली आनंद का ऐसा कहना बहुत ही शर्मनाक है और किसानों का अपमान है. 


क्या था सांसद लवली आनंद का बयान?


दरअसल इन दिनों सीएम नीतीश के बेटे के राजनीति मे आने की चर्चा काफी तेज है. जेडीयू के कई नेताओं ने इसका स्वागत भी किया है. हालांकि सीएम नीतीश की ओर से अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है.  इस बीच अपने एक बयान में जेडीयू सांसद लवली आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे का जेडीयू में स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि अगर राजनेता का बेटा राजनीति नहीं करेगा तो क्या खेती बाड़ी करेगा. जेडीयू सांसद के इसी बयान की आरजेडी नेता ने सख्त लहजे में निंदा की है और उन्हें किसानों से माफी मांगने को है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'राजनीति नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है, स्वाभाविक है..', नीरज कुमार ने बता दिया 2025 का चुनाव किसके नेतृत्व में होगा