Mrityunjay Tiwari On Samrat Chaudhary: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार की राजनीति शबाब पर है. पक्ष और विपक्ष जी खोल कर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. अब सम्राट चौधरी के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा लालू परिवार को बताने पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने शुक्रवार (19 जुलाई) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मानसिक तौर पर वो दिवालिया हो गए हैं. सम्राट चौधरी को सत्ता जाने का डर समा गया है. इसलिए ऐसी बात कर रहे हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा?
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि इन लोगों से बिहार नहीं संभल रहा है. रोज अपराधी किसी ना किसी को गोली मार रहे हैं. अपराधियों के तांडव से बिहार कराह रहा है और एनडीए के लोग लालू-तेजस्वी की चालीसा पढ़ रहे हैं. मच्छर भी काटता है तो एनडीए वाले कहते हैं लालू यादव का मच्छर है.
वहीं लॉ एंड आर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार की हो रही बैठक पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश ने समीक्षा बैठक करने में बहुत देर कर दी. इससे पहले भी कई समीक्षा बैठक हुई, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. बैठक के बाद अपराधी सरकार को सीधे तौर पर चुनौती देने लगे. आपराधिक घटनाओं मे और वृद्धि हो गई. इस बैठक का हश्र वही होगा जो पहले हुआ है. चाय-बिस्किट का नाश्ता होगा और बैठक खत्म हो जाएगी.
क्या था सम्राट चौधरी का बयान?
दरअसल बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा था कि बिहार में आज अपराध पर वह लोग बोल रहे हैं जिनके संरक्षण में अपराधी रहते थे. इन्हें तो बोलने काकई हक नहीं है. अब पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा कौन निकला? हत्या करने वाला उनके ही परिवार का निकला. उन्होंने ये भी कहा था कि लालू यादव से बड़ा अपराधियों को संरक्षण देने वाला कोई नेता नहीं हुआ है. इसी बात का मृत्युंजय तिवारी ने जवाब दिया है.
ये भी पढ़ेंः महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर बीजेपी के मंत्री का वार, कहा- 'इन्हें ये सब करने का कोई हक नहीं'