Bihar Politics: 'अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें...', बोलीं रोहिणी आचार्य- बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों को खोल रहे चूहे
Rohini Acharya: एनएमसीएच में डेड बॉडी की आंख गायब मामले पर रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज करते हुए कहा है कि चूहे और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें एक समान हैं.

Rohini Acharya Attack On Nitish Government: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में कई अजीबोगरीब कारनामे सामने आए हैं. कभी जोरों पर चर्चा हुई थी कि शराबबंदी वाले बिहार में थाने के मालखाने से चूहे ने शराब पी ली, तो अब एक नया मामला सामने आया है कि एनएमसीएच में डेड बॉडी की आंख चूहे खा गए, जो अभी सुर्खियों में चल रहा है. इसे लेकर अब राजनीति भी गर्म है. अब बिहार में चूहे को लेकर राजनीति तेज हो गई है.
रोहिणी आचार्य ने क्या कहा?
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अभी सिंगापुर में हैं, लेकिन वहां से उन्होंने ट्वीट करके नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि बिहार की फेल डबल इंजन की सरकार का प्रतीक चूहा बन गया है. रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट करके नीतीश सरकार पर हमला बोला है. एनएमसीएच में अधीक्षक के दिए गए बयान कि डेड बॉडी की आंख चूहा खा गया होगा. इस पर नीतीश सरकार पर हमला करते हुए लिखा है कि चूहा बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों की पोल खोल दे रहा है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर के लिखा, "चूहा ही बिहार की फेल डबल-इंजन वाली सरकार का मैस्कॉट ( Mascot / प्रतीक ) है... चूहे और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें भी एक समान हैं, चूहा बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों की पोल कुतर कर खोल देता/दे रहा है और जबरिया गठबंधन की सरकार चला रहे लोग बिहार को कुतर रहे हैं."
चूहा मामले में रोहिणी आचार्य के एक्स पर पोस्ट किए जाने पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है और कहा है कि वह अपने माता-पिता के शासनकाल को भी याद करें कि कैसे बाढ़ राहत सामग्री, चारा घोटाला की फाइल और बांध तक चूहा खा जाता था. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि आरजेडी के एनआरआई सिंगापुर वासी नेत्री रोहिणी आचार्य जो आज चूहा पर टिप्पणी कर रही हैं, वह शायद भूल गई हैं कि आरजेडी के कार्यकाल में, उनके माता-पिता के शासन काल में चूहा पूरा बाढ़ राहत का सामान खा जाता था. चारा घोटाले की फाइल चूहा खा जाता था और आज चूहे पर प्रवचन हो रहा है.
अरविंद सिंह ने दिया हमले का जवाब
अरविंद सिंह ने कहा कि यह नीतीश और मोदी की सरकार है. इसमें किसी को बचाया नहीं जाता है, जो जैसा कर्म करते हैं उनके वैसे गुनाहों का सजा मिलता है. आंख निकालने के मामले में अभी दो नर्स को तत्काल सस्पेंड किया गया है. कोई बचने वाले नहीं है, जो भी जांच के दायरे में आएंगे उन पर कार्रवाई होगी. वह जमाना अब नहीं है कि बाढ़ रहत सामग्री, चारा घोटाला का फाइल तक चूहा खा जाता था. यह सिंगापुर की धरती नहीं है यह चाणक्य और बुद्ध की धरती है और नीतीश कुमार की सरकार है.
ये भी पढ़ेंः Pushpa Part-2: पटना में अपने महबूब कलाकार को देखने के लिए टावर पर चढ़ी भीड़, गदगद हुए Pushpa-2 के प्रोड्यूसर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

