Sushil Kumar Modi Death News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का सोमवार की रात (13 मई) को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता के निधन की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर दी. इसके बाद से सुशील मोदी के निधन के पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विपक्षी दल के तमाम नेता दुख जता रहे हैं. इस बीच सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार और लालू यादव की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताया है.
रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर लिखा, "आपकी कमी बहुत खलेगी.. सुशील अंकल. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि व कोटिश: नमन." वहीं लालू प्रसाद यादव ने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताते हुए 'एक्स' पर लिखा कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे. ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
बता दें कि सुशील कुमार मोदी को बीते छह महीने से कैंसर था. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने एक एक्स पोस्ट में बीते 3 अप्रैल को दी थी. सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनके पिता मोती लाल मोदी और माता का नाम रत्ना देवी था. उनकी पत्नी जेस्सी सुशील मोदी ईसाई धर्म से हैं और प्रोफेसर हैं. उनके दो बेटे भी हैं.
तीन दशकों का रहा राजनीतिक करियर
सुशील कुमार मोदी का तीन दशक लंबा राजनीतिक करियर रहा है. इस दौरान वह विधायक, एमएलसी, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद भी रहे. बिहार सरकार में वित्त मंत्री तक का पद संभाला. वह दो बार बिहार के डिप्टी सीएम रहे. पहली बार 2005 से 2013 तक और दूसरी बार 2017 से 2020 तक डिप्टी सीएम का पद संभाला.