Bihar Politics: 'नीतीश कुमार भीष्म पितामह बनकर भ्रष्टाचार को संरक्षित कर रहे', राजस्व मंत्री के उठाए सवाल पर शक्ति सिंह
Corruption In Bihar: बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल के भ्रष्टाचार पर उठाए गए सवाल पर एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है. विपक्ष नीतीश कुमा पर हमलावर है.
RJD Leader Shakti Singh On Corruption: बिहार के भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल के भ्रष्टाचार पर उठाए गए सवाल पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने सोमवार (15 जुलाई) को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में संस्थानगत भ्रष्टाचार है. भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है. बिहार के कण-कण में भ्रष्टाचार बसा है और इसके भीष्म पितामह बनकर नीतीश कुमार इसे संरक्षित कर रहे हैं.
शक्ति सिंह ने कहा राजस्व मंत्री ने पोल खओल दी है
शक्ति सिंह ने आगे कहा कि भूमि एवं राजस्व मंत्री ने सिर्फ सच कबूला नहीं है बल्कि ये साफ कर दिया है कि गरीब से बिना पैसा लिए कोई काम नहीं हो रहा. हमारे पार्टी के नेता सुधाकर सिंह जब कृषि मंत्री थे और भ्रष्टाचार पर बोल रहे थे तो पूरी सरकार हिल गई थी. अब एक शब्द नहीं निकल रहा है. नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए उनकी सरकार में अगर भ्रष्टाचार हो रहा है, तो यह उनकी जिम्मेदारी है. मंत्री ने पोल खोल दी है.
दरअसल बिहरा में एनडीए सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने विभाग में व्याप्त क्रप्शन पर सवाल उठाए हैं. अपर समाहर्ताओं की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी कुर्सी किसी भी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होगी और जब मैं ईमानदारी से सब काम करना चाहता हूं तो अधिकारियों से भी अपेक्षा करुंगा कि वो भी अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें. बदलाव एक दिन या एक महीने में नहीं आएगा, लेकिन जब इच्छा शक्ति मजबूत हो तो यह काम मुश्किल नहीं है.
महागठबंधन सरकार में भी उठे थे भ्रष्टाचार पर सवाल
उन्होंने ये भी कहा कि राजस्व कर्मचारी और उनके नीचे स्तर के मुंशी और दलाल भू माफियाओं के साथ मिलकर ये सब करते हैं. निर्धन लोगों का भी कोई काम बिना पैसे के नहीं हो रहा है. हमारा विभाग आम लोगों से सीधा जुड़ा हुआ है, उन्होंने बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों और अपर समाहर्ताओं से कहा कि आप भ्रष्टाचार के इस दाग से मुक्त हो सकते हैं. मंत्री के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर वैसे ही सवाल उठने लगे हैं, जो 2023 में महागठबंधन सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के समय उठे थे. भ्रष्टाचार पर बार-बार उठाए गए सवाल के कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा तक देना पड़ा था.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: RJD के पूर्व मंत्री छेदी लाल राम हथियार के साथ गिरफ्तार, गुर्गों के साथ जमीन पर कब्जा करते हुए पकड़े गए