Bihar Politics: अशोक चौधरी की फिसली जुबान, कहा- 2025 में 2020 प्लस सीटों का है लक्ष्य, RJD ने यूं ले ली चुटकी
Ashok Choudhary Slip Of Tongue: आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने अशोक चौधरी के स्लिपिंग ऑफ टंग पर कहा कि अशोक चौधरी नीतीश कुमार को असम वाला चूर्ण खिला रहे हैं, लेकिन उसका असर अब उन पर भी हो रहा है.
![Bihar Politics: अशोक चौधरी की फिसली जुबान, कहा- 2025 में 2020 प्लस सीटों का है लक्ष्य, RJD ने यूं ले ली चुटकी Bihar RJD leader Shakti Yadav on Ashok Choudhary slip of tongue After NDA Meeting in patna Bihar Politics: अशोक चौधरी की फिसली जुबान, कहा- 2025 में 2020 प्लस सीटों का है लक्ष्य, RJD ने यूं ले ली चुटकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/28/bba00a02449700f765d624a910206dad17301335524991008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shakti Yadav on Ashok Choudhary: एनडीए की बैठक के बाद सोमवार को आरजेडी नेता और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंत्री अशोक चौधरी पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि जो असम का चूर्ण वो नीतीश कुमार को खिलाते हैं, उसका असर उन्हीं पर हो रहा है. दरअसल (28 अक्टूबर) को एनडीए की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अशोक चौधरी की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि बैठक में 2025 में 2020 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि पत्रकारों ने उन्हें बीच में टोका भी, लेकिन वो दोबारा वही बात बोल गए.
अशोक चौधरी पर क्या बोले आरजेडी नेता?
अशोक चौधरी के इस तरह स्लीपिंग ऑफ टंग पर आजेडी नेता ने कहा कि अशोक चौधरी नीतीश कुमार को असम वाला चूर्ण खिला रहे हैं, लेकिन उसका असर अब उन पर भी हो रहा है. शक्ति यादव ने कहा कि लगता है कि असम वाला चूर्ण अशोक चौधरी भी खा लिए हैं. इसका असर उन पर साफ-साफ दिख रहा है. वो क्या बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों में इतनी बौखलाहट क्यों हैं. 17 महीने का जो तेजस्वी यादव का जो काम था, चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो, जो लकीर उन्होंने खींची है, उसका सामना करना एनडीए की सरकार को मुश्किल हो रहा है.
'तेजस्वी यादव के डर से एनडीए गठबंधन की बैठक'
वहीं एनडीए की बैठक पर तंज कसते हुए इससे पहले आजेडी नेता ने कहा था कि तेजस्वी यादव के डर से एनडीए गठबंधन की बैठक हो रही है. चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं, सभी जगह एनडीए प्रत्याशी की स्थिति ठीक नहीं है. यही कारण है कि एनडीए के लोग अब बैठकें कर रहे हैं. कोई फायदा नहीं होगा, चारों सीटों पर भारत गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे. शक्ति सिंह ने कहा था कि इस बैठक में कुछ नहीं होगा, एनडीए गठबंधन के नेता सिर्फ चाय-बिस्कुट खाएंगे और फिर चले जाएंगे. एनडीए के नेताओं को भी पता है कि बिहार में माहौल कैसा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'विकसित बिहार बनाने के लिए...', NDA की बैठक के बाद विजय सिन्हा ने बताया सीएम का निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)