कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में शनिवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर आरजेडी नेता की हत्या कर दी. घटना जिले के आजमनगर प्रखंड की जहां सलमारी स्थित काली मंदिर के पास अपराधियों ने आरजेडी नेता निर्मल भभुना के घर में घुसकर, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.


घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग


बता दें कि निर्मल भभुना पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक अपनी दावेदारी रखते थे. आगामी पंचायत चुनाव में भी वो अपनी दावेदारी पेश करने की सोच रहे थे, लेकिन इससे पहले ही बाइक सवार अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों ने नेता के घर में घुसकर एक दर्जन से ज्यादा फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


पेट्रोल पंप पर की लूटपाट


हालांकि, यह हत्या राजनीतिक हत्या है या कोई और कारण है, इस बात की पुष्टि जांच के बाद होगी. इधर, अपराधियों का आतंक हत्या तक ही नहीं रुका. नेता की हत्या के बाद अपराधी सिद्धिविनायक पेट्रोल पंप पहुंचे और पिस्टल के बल उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लाखों रुपए लूट लिए. लूट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई.


इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और सघन जांच में जुट गई. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें - 


सुशील मोदी बोले- 'पंजाब में ड्रग देकर बिहारी मजदूरों से कराई जाती है बंधुआ मजूदरी'

बिहार: सभी स्कूल-कॉलेज 11 अप्रैल तक रहेंगे बंद, शादी समेत अन्य समारोह में शामिल होंगे सीमित लोग