Tej Pratap Yadav Rudrabhishek: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव अपनी शिव भक्ति के लिए जाने जाते हैं. वो खुद को भगवान भोलेनाथ का बहुत बड़ा भक्त कहते हैं और अक्सर उनकी वेश भूषा में नजर भी आए हैं, लेकिन इस बार उनकी भक्ति का अंदाज कुछ अलग है. तेजप्रताप दिल्ली के शनिधाम में शिवलिंग से लिपटकर रुद्राभिषेक करते नजर आए हैं. इसका एक वीडियो भी उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. ये वीडियो वाकई में भक्ति का अनोखा नजारा पेश कर रहा है. 


शिवलिंग पर अपना सिर टिकाकर लिपटे रहे तेज प्रताप 


वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज प्रताप शिवलिंग पर अपना सिर टिकाकर उससे लिपटे हुए हैं और शनिधाम के दाती महाराज हर-हर महादेव की जयकार के साथ शिवलिंग पर भांग और दूध की तेज धारा बहा रहे हैं, जो तेजप्रताप पर होती हुई शिवलिंग पर गिर रही है. वहां मौजूद लोग इस अनोखे अभिषेक के साक्षी बने. तेज प्रताप का यह वीडियो लोगों को काफी रोमांचित कर रहा है.




आपको बता दें कि भगवान भोलेनाथ का अलग-अलग तिथियों में वास अलग-अलग जगहों पर होता है और उसी के अनुसार उसका फल भी पड़ता है. 7 जुलाई यानी रविवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि थी. द्वितीया तिथि में भगवान भोलेनाथ गौरी सानिध्य में रहते हैं और इस दिन रुद्राभिषेक करना सुखप्रद होता है. मान्यताओं के अनुसार भोलेनाथ को रुद्राभिषेक में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ विशेष पदार्थों काफी प्रिय हैं. 


अपनी पोस्ट में तेजप्रताप ने क्या लिखा?


तेजप्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने ये भी लिखा है कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं. महादेव को गले लगाना अपने आप के सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है. अराजकता के बीच शांति ढूंढना महादेव को पाना है. इसके बाद उन्होंने इसे तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और राहुल गांधी को टैग किया है. उनके पोस्ट को अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. उनके चाहने वाले इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः '17 माह की मलाई का फिर से स्वाद लेने की फिराक में हैं लालू यादव', BJP के मंत्री का तंज