'बिहार में तांडव मचा रहे...', 110 हत्याओं की लिस्ट जारी करने वाले तेजस्वी यादव अब निकाल रहे 'दिवाला'
Tejashwi Yadav: कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है, साथ ही बिहार में हो रहे उपचुनाव की सभी सीटों पर जीत का दावा भी किया है.
Tejashwi Yadav Attacked ON Nitish Government: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को सत्तापक्ष पर जोरदार हमला बोला है. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है. आज ही तेजस्वी ने 110 हत्याओं की लिस्ट भी जारी की है और अब उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की दिवाली है और कानून व्यवस्था का 'दिवाला' निकल गया है. अपराधी पूरी तरह बिहार में तांडव मचा रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
'एनडीए के लोग नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं'
तेजस्वी यादव ने एनडीए नेताओं के उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद करने का आरोप लगाया गया था. तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई लॉजिक नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता के हित में बाते होनी चाहिए न कि बकवास होनी चाहिए. एनडीए के लोग नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने उपचुनाव की सभी चार सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की नजर में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. बिहार के लोग गरीबी, महंगाई ,बेरोजगारी से परेशान है. बिजली बिल और स्मार्ट मीटर को लेकर भी तेजस्वी में सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला बोला और कहा कि बिहार के लोगों के साथ एनडीए धोखा कर रही है. ना ही विशेष राज्य का दर्जा मिला का और ना ही विशेष पैकेज.
जहानाबाद में हुआ जोरदार स्वागत
दरअसल तेजस्वी यादव पटना से जहानाबाद होते हुए गया के टेकारी स्थित कमालपुर में आयोजित गोवर्धन पूजा में शिरकत करने जा रहे थे. इसी क्रम में जहानाबाद में आरजेडी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह पर आरजेडी समर्थकों ने तेजस्वी यादव को फूल मालाओं से लाद दिया.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'मेरा मुंह मत खुलवाइए', राम कृपाल का मीसा भारती पर बड़ा आरोप, कहा- 50 करोड़ रुपये...