Tejashwi Yadav Maai Bahin Maan Yojana: बिहार में 2025 के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अभी से तेज है. यात्रा और योजनाओं के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश शुरू हो चुकी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दांव चला है. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि आरजेडी की सरकार बनती है तो 'माई बहिन मान योजना' लाएंगे और गरीब महिलाओं को हर महीने 25 सौ रुपये देंगे.


पटना में लगाए गए योजना के बड़े-बड़े पोस्टर 


अब इस ऐलान को आरजेडी जोर-शोर से भुनाने में भी लग गई है. पटना में बुधवार को राबड़ी आवास के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. ये पोस्टर महिला आरजेडी अध्यक्ष रितु जायसवाल एवं अन्य महिला नेत्रियों ने लगाए हैं. पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है और लिखा हुआ है- "बिहार का बेटा बिहार की बहनों और माताओं को माई बहिन मान योजना के तहत देगा प्रतिमाह देगा 2500 रुपये". साथ में यह भी लिखा है कि सरकार बनने के एक महीने के अंदर ही यह योजना लागू हो जाएगी. 


इतना ही नहीं पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि '17 महीनों में किया काम. हमें दीजिये पूरे पांच साल'. दरअसल आरजेडी की तरफ से दावा किया जाता है कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार 17 महीने थी तो बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया था. हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा था. उसको भी यहां पोस्टर के जरिए भुनाने की कोशिश की गई है. 


बिहार में 48% महिला वोटर को साधने की कोशिश


बता दें कि 'माई-बहिन मान योजना' के तहत महिलाओं को साधने की कोशिश है. बिहार में 48% महिला वोटर हैं. महाराष्ट्र में 'लाडली बहन योजना' के तहत एनडीए को विधानसभा चुनाव में लाभ हुआ. झारखंड में 'मईंया सम्मान योजना' के तहत महागठबंधन को लाभ हुआ. अब आरजेडी को तेजस्वी की इस योजना से कितना लाभ होता है ये देखना होगा. वैसे शराबबंदी के बाद से बिहार में महिलाएं नीतीश की पार्टी को वोट करती हैं. इसमें तेजस्वी कितना सेंध लगा पाएंगे यह समय बताएगा.


ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: गया में 35 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, ईंट-पत्थर से कूचकर उतारा मौत के घाट