RJD Rajesh Yadav Accident: पूर्णिया के भवानीपुर में युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव की गाड़ी सोमवार (08 जुलाई) को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वे स्कॉर्पियो से रुपौली विधानसभा के भवानीपुर में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में शरीक होने जा रहे थे, हालांकि वे इसमें शामिल होते इससे पहले ही मीरगंज के पास उनकी स्कॉर्पियो सामने से आ रही स्कूल वैन से जा टकराई. प्रदेश अध्यक्ष के घायल होने की सूचना पाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनसे मिलने पहुंचे. 


युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष घायल


बताया जाता है कि आमने-सामने की इस टक्कर में युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की स्कॉर्पियो और स्कूल वैन पलट गई. जिसमें युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के धमदाहा मीरगंज मार्ग की है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही तेजस्वी यादव जनसभा से पहले राजेश यादव से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने का निर्देश भी दिया.  


वहीं हादसे के फौरन बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए थे, जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आनन-फानन में कसबा स्थित मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें  घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. स्कूल वैन के चालक की मामूली चोटें आई हैं. पुलिस घायलों से पूछताछ में जुटी है. 


बीमा भारती को वोट देने की अपील


बता दें कि बिहार के रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव सोमवार को प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों से बीमा भारती को वोट देने की अपील की. इससे पहले महागठबंधन के पक्ष में उतरे पप्पू यादव ने भी रूपौली के लोगों से बीमा भारती को वोट देने की अपील की थी. उनका कहना है कि कांग्रेस और महागठबंधन के साथ जो भी होगा पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ता हमेशा उसके साथ खड़े हैं.  


ये भी पढ़ेंः Bihar News: लोकसभा में जिसको हराने की ठानी उसी को अब उपचुनाव में जिताने की कर रहे अपील, पप्पू यादव की पॉलटिक्स समझिए!