Tejashwi Yadav Statement: पटना में रविवार (29 दिसंबर) को गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन में भारी हंगामा हुआ. सीएम आवास की ओर जाने के दौरान छात्रों को रोकने पर उन्होंने इसका विरोध किया. अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस पूरे प्रदर्शन और मार्च की आगुवाई प्रशांत किशोर कर रहे थे. अब पूरे मामले पर तेजस्वी यादव ने अब बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला किया है. 


तेजस्वी यादव ने क्या कहा?


फेसबुक लाइव आकर तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP की B टीम BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुचलना चाहती है और अपनी सियासी रोटी सेंकना चाहती है. अभ्यर्थियों से अपील है कि किसी बहकावे में मत आइए. शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन करिए. हम आपके साथ हैं. शांतिपूर्ण तरीके से अभ्यर्थियों का आंदोलन गर्दनीबाग में चल रहा था, जिससे BPSC कांप रहा था और सरकार हिली हुई थी, लेकिन BJP की B टीम ने उस आंदोलन को गांधी मैदान ले जाने का काम किया. 






तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि बीजेपी की बी टीम के नेता ने छात्रों से कहा था कि कुछ भी होगा तो मैं सबसे आगे रहूंगा. जब अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुई तो वह सबसे पहले वहां से भाग गए. मैं चाहता तो एक कॉल पर पांच लाख लोगों को गांधी मैदान बुला सकता था, लेकिन इससे कोई रास्ता निकालने वाला नहीं था. बिहार सरकार ने जिस तरह छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया यह दुखद है. बिहार सरकार ने छात्रों पर जुल्म किया है. हम छात्रों के साथ हैं और हम भी चाहते हैं की परीक्षा दुबारा कराइ जाए.


मुख्यमंत्री नीतीश पर भी साधा निशाना


आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री टायर्ड हो गए हैं और रिटायर्ड अधिकारियों से बिहार चलवा रहे हैं. गांधी मैदान आंदोलन ले जाने से यह हुआ कि अभ्यर्थियों पर FIR हो गई है. बहुत चालाकी से BJP की बी टीम ने आंदोलन को कुचलने की कोशिश की. अभ्यर्थियों पर FIR होने का मतलब उनको जेल जाना पड़ सकता है. एग्जाम में आगे बैठने पर रोक लगाई जा सकती है.


ये भी पढ़ेंः Patna Protest: पटना में BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा, जानें दिन भर क्या-क्या हुआ?