Tejashwi Yadav On Shyam Rajak: लालू यादव के करीब कहे जाने वाले श्याम रजक ने एक बार फिर गुरुवार (22 अगस्त) को आरजेडी से इस्तीफे दे दिया है. उनके पार्टी छोड़ कर जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है उनहोंने कहा कि वो गए तो कोई बड़ी बात नहीं है, चुनाव आने वाला है. जहां गए हैं अच्छे से रहें. इसमें क्या कहना है? उन्होंने कहा कि क्या करना है, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. 


तेजस्वी यादव ने श्याम रजक पर क्या कहा?


आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के पार्टी से इस्तीफा देने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने साफ कहा कि चुनाव है, हर कोई अपना देखता है लोग आते-जाते रहते हैं. जब उनसे से पूछा गया कि क्या चुनाव को लेकर जेडीयू ने यह किया है, तो तेजस्वी ने कहा कि कोई बात नहीं है.
हम लोग जो कर चुके हैं, वह जेडीयू कहां कर रही है. दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी छोड़ने के बाद श्याम रजक जेडीयू में जा सकते हैं, क्योंकि पहले भी जब उन्होंने आरजेडी छोड़ी थी तो जेडीयू का दामन थाम लिया था.  


1995 में पहली बार आरजेडी में हुए थे शामिल 


बता दें कि आरजेडी ने ही पहली बार 1995 में श्याम रजक को टिकट दिया था, तब वो विधायक भी बने थे. काफी दिनों तक आरजेडी में रहने के बाद 2009 में जेडीयू का दामन थाम लिया. जेडीयू में सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री भी बनाया, लेकिन बाद में उन्होंने जेडीयू भी छोड़ दी और फिर 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले अगस्त 2020 में आरजेडी में शामिल हो गए. यहां उन्हें काफी उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव का पद देकर ही छोड़ दिया. अब श्याम रजक ने जब आरजेडी में बात बनते नहीं देखी, इसलिए एक बार फिर आरजेडी को अलविदा कह दिया. 


ये भी पढ़ेंः Shyam Rajak: RJD से इस्तीफा देने के बाद श्याम रजक का क्या होगा अगला कदम? abp न्यूज़ को बताए सारे विकल्प