Tejashwi Yadav On CM Nitish Kumar: बिहार में एक बार फिर बीते दो दिनों में जहरीली शराब से 47 लोगों की मौत हुई है. शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की बिक्री और जहरीली शराब से मौत को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. खासकर नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम पर करारा हमला बोला है. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सीएम का कोई संवाद तक पीड़ितों से नहीं हुआ. 


तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर क्या कहा?


तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में मौत का आंकड़ा 100 बताया है और लिखा है, "जहरीली शराब से 100 से अधिक हत्या होने के बाद भी पटना के बीचों-बीच ठहाके लगाकर हंसते मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री! संवेदना तक व्यक्त नहीं करने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री का इतनी मौतों पर हंसना और हंसाना बिहारियों एवं लोकतंत्र को चिढ़ाना है. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सीएम का ना मीडिया से संवाद, ना जनता से संवाद, ना पीड़ितों से संवाद"!






दरअसल मुख्यमंत्री ने आज शुक्रवार को पटना जंक्शन के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेवल हब एवं भूमिगत मार्ग (सब-वे) का निरीक्षण और निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. इसी दौरान वो अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए. साथ में विजय चौधरी भी किसी बात पर हंसते हुए नजर आए. तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में तस्वीर भी डाली है. 


आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब से हुई मौत को सामूहिक हत्या बताया था. तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर लिखा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य में हाल ही में हुई मौतों के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए. यह सामूहिक हत्या है. शराबबंदी नीतीश सरकार के संस्थागत भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है. शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. शराबबंदी आज बिहार में सुपर फ्लॉप है. शराबबंदी नीतीश कुमार के संस्थागत भ्रष्टाचार का एक छोटा सा उदाहरण है. 


जांच के बाद कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश


बता दें कि जहरीली शराब से सीवान में 28 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. छपरा में सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. पीएमसीएच में 25 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले तीन-चार दिनों में हुई इस घटना के बाद अब प्रशासन अलर्ट मोड में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: रेलवे के नए बदलाव पर पटना में यात्रियों की मिलीजुली राय, जनिए लोगों ने सराहा या नकारा