Tejashwi Yadav Targeted Nitish Kumar: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर और बढ़ते अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की आज तो स्थिति है, वो राक्षस राज वाली हो गई है. उन्होंने सीएम पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के आस-पास जो उनके चेले बचे हैं, वह पैसा लेकर एसपी और डीआईजी की पोस्टिंग कर रहे हैं. घर में घुसकर लोगों को मारा जा रहा है. ये हालात ऐसे इसलिए हैं क्योंकि नीतीश कुमार के अगल-बगल जो चेले हैं. वह खुलेआम पैसा लेकर पोस्टिंग कर रहे हैं.
नीतीश कुमार पर क्या बोलो तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि डीजीपी के हाथ में कुछ नहीं है. उनकी अनुशंसा यह होती है कि जिले में कौन आएगा, कौन एसपी जाएगा, लेकिन उसकी पोस्टिंग नहीं होती. जो चढ़ावा देता हैं उसकी पोस्टिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बोलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमें बहुत अफसोस होता है. उनकी हालत बेचारे वाली हो गई है और उनके हाथ में कुछ नहीं है. वह थक चुके हैं वह बेचारे हो चुके हैं.
विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके अधिकारी एक ही सड़क पर घूमते हैं. हर दिन घूमते हैं इसका क्या मतलब है. आप भी समझ लीजिए. प्रशांत किशोर के यह कहे जाने पर की आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल तीसरे नंबर पर रहेगी का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि कौन क्या बोलता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कौन कितने नंबर पर रहेगा यह फैसला जनता करेगी, लेकिन अभी हमारा फोकस बिहार की जनता के दुख को बांटना है और बिहार की जनता एक दूसरे को देख रही है.
ये भी पढ़ेंः Shyam Rajak Resigns: आरजेडी को बड़ा झटका, श्याम रजक ने दिया इस्तीफा, शायराना अंदाज में बयां किया दर्द