Elections 2024: 'भाइयों एवं बहनों अगर विपक्ष...', प्रधानमंत्री के अंदाज में ही तेजस्वी यादव ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
Tejashwi Yadav: पांचवें फेज की तैयारी में जुटे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी के अंदाज में भाषण देकर प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा.
Tejashwi Yadav Mimicry PM Modi: देश में 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब सभी पार्टियां पांचवें फेज की तैयारी में जुट गईं हैं. पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा. इसे लेकर बिहार में भी चुनाव प्रचार जोरों पर है. पांचवे चरण में बिहार की मधुबनी सीट पर भी चुनाव होगा, जहां एक जनसभा के लिए पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की मिमिक्रि कर उन पर जोरदार निशाना साधा.
तेजस्वी यादव ने की पीएम मोदी की मिमिक्री
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा, "भाइयों एवं बहनों ये विपक्ष के लोग अगर सरकार में आएंगे तो मंगलसूत्र छीन लेंगे. जिनके पास दो भैंस होगा उसके एक भैंस ले लेंगे. आपके बाप-दादा की संपत्ति छीन लेंगे".
तेजस्वी ने फिर खुद ही इसका जवाब दिया और कहा, "नरेंद्र मोदी जी हमलोगों ने किसी का मंगलसुत्र नहीं छीना है. हमने बिहार में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी. हम लोग नौजवानों का बियाह करवा कर मंगलसूत्र दूल्हन को पहनवा रहे हैं. छीन नहीं रहे हैं. आप तो युवाओं को बरोजगार करके उनकी शादी ही नहीं होने दे रहे हैं, तो लड़कियां मंगलसुत्र पहनेंगी कैसे."
तेजस्वी का पीएम मोदी पर हमला
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमलोगों ने घर बसाने का काम किया और जबकि पीएम मोदी ने लोगों के बीच नफरत पैदा करने का काम किया है. हम कलम बांटते है और वो लोग तलवार बांटते हैं. हम प्यार की बात करते हैं और वो नफरत की बात करते हैं. सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम-मंदिर-मस्जिद-सनातन-इस्लाम और नहीं तो पाकिस्तान करते हैं. हम जब सवाल पूछते हैं तो कहते हैं कि तेजस्वी यादव को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
बता दें कि पांचवे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीट मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोटिंग होगी. इसमें से मधुबनी में महागठबंधन के उम्मीदवार अली अशरफ फातमी हैं, जिनके पक्ष में वोट की अपील करने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मधुबनी में चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी की मिमिक्री और उन पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ेंः Ritlal Yadav Acquitted: सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में आरोपी रीतलाल यादव बरी, MP-MLA कोर्ट का फैसला