Video: बधाई हो! बिहार में नौ दिन में मात्र पांच पुल ही गिरे हैं, धड़ाधड़ गिर रहे ब्रिज पर तेजस्वी यादव का तंज
Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर कहा कि पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग 'भ्रष्टाचार' ना कह कर 'शिष्टाचार' कह रहे है.
![Video: बधाई हो! बिहार में नौ दिन में मात्र पांच पुल ही गिरे हैं, धड़ाधड़ गिर रहे ब्रिज पर तेजस्वी यादव का तंज bihar rjd leader Tejashwi Yadav taunt on bridge falling in Bihar by posting a post on X account Video: बधाई हो! बिहार में नौ दिन में मात्र पांच पुल ही गिरे हैं, धड़ाधड़ गिर रहे ब्रिज पर तेजस्वी यादव का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/bee625672e0e304e7819d4d94b015d5f1717042064697947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RJD Leader Tejashwi Yadav Post: बिहार में इन दिनों पुल के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. इस पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर तंज कसा है. उन्हेंने ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, 'बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज नौ दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में छह दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को नौ दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है.'
तेजस्वी ने मीडिया से भी पूछे सवाल
उन्होंने आगे लिखा, 'पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” ना कह कर “शिष्टाचार” कह रहे है. विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-एक विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते'?
बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की… pic.twitter.com/Jj8cVPwKlY
बता दें कि बिहार में अब तक चार जिलों के निर्माणाधीन पुल ढह गए हैं, वहीं मधुबनी में नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल का गर्डर गिर गया है. 9 दिनों के अंदर प्रदेश में अब तक चार पुल ढह चुके हैं. जिसमें अररिया, सीवान, पूर्वी चंपारण और और किशनगंज में पुल शामिल हैं. ये सभी पुल करोड़ों की लागत से बन रहे थे, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण पुल पूरी तरह तैयार होने से पहले ही ढह जा रहे हैं, जिसे लेकर विपक्ष पूरी तरह से डबल इंजन की सरकार पर हमलावर है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: हैरान कर देगी आपको ये खबर! गया में चलती बस के नीचे आकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)