Rahul Gandhi Reply On Tejashwi Yadav post: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार(19 जून) को अपना 54वां जन्मदिन मनाया. कांग्रेस मुख्यालय में इस अवसर पर प्रियंका गांधी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने राहुल गांधी को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के अहम घटक दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बधाई दी, जिसका राहुल गांधी ने मजेदार जवाब दिया है. 


तेजस्वी यादव ने दी राहुल गांधी को जन्मदिन पर बधाई


तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भाई आपने उल्लेखनीय दूरदर्शिता और नेतृत्व का परिचय दिया है. आपके लंबे, खुशहाल, स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करता हूं. इस पर राहुल गांधी ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया उन्होंने पोस्ट कर लिखा- 'आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भाई, अगला लंच- कतला या रोहू!






राहुल गांधी के इस पोस्ट पर तेजस्वी यादव ने भी तुरंत जवाब दिया और लिखा- निश्चित भाई कतला- फ़्राइड, रोहू- झोर(ग्रेवी). यानी तेजस्वी यादव ने भी बता दिया कि वो कौन सी मछली खिलाएंगे. तेजस्वी ने लिखा कि कतला फ़्राइड रहेगा और रेहू जो होगी वो ग्रेवी वाली रहेगी. दोनों नेताओं के बीच हो रहे इस मजेदार पोस्ट पर उनके समर्थक भी भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. 






सहनी के साथ तेजस्वी की मछली वाली पोस्ट पर हुआ था विवाद


आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव की मछली वाली पोस्ट काफी चर्चा में रही थी, जिसमें तेजस्वी यादव वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में मछली खाते हुए दिखे थे. अब राहुल गांधी ने भी उनसे मछली की डिमांड कर दी है. जिस पर तेजस्वी यादव ने हामी भी भर दी है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द तेजस्वी यादव दिल्ली में राहुल गांधी को मछली पार्टी देगें. इससे पहले राहुल गांधी लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ मटन पार्टी करते हुए नजर आए थे. ये मटन पार्टी सांसद मीसा भारती के आवास पर हुई थी.


इस बार भी मीसा भारती के आवास पर मछली पार्टी होने की उम्मीद है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी तेजस्वी यादव पर होगी. बता दें कि तेजस्वी यादव की मुकेश सहनी के साथ मछली वाली पोस्ट और दिल्ली में मटन पार्टी पर काफी विवाद हुआ था, क्योंकि मटन पार्टी सावन में हुई थी और मछली वाली पोस्ट शिवरात्रि के दिन की थी. जिसे लेकर बीजेपी ने निशाना साधा था कि सावन में मटन पार्टी करने वाले लालू यादव किस तरह के हिन्दू हैं. 


ये भी पढ़ेंः Watch: दिल्ली से दरभंगा आ रही फ्लाइट का AC हुआ बंद, यात्रियों का हुआ गर्मी से बुरा हाल