Bihar News: 'बरी कर दिया गया', कोर्ट से जमानत मिली तो बोले लालू के लाल तेजप्रताप यादव
Tejpratap Yadav: तेज प्रताप को ये लगता है कि जमानत मिलने भर से ही वो मामले में बरी कर दिए गए हैं, या उन्हें इस बात का पक्का यकीन है कि इस मामले में उन्हें कोर्ट भविष्य में बरी कर देगा.
![Bihar News: 'बरी कर दिया गया', कोर्ट से जमानत मिली तो बोले लालू के लाल तेजप्रताप यादव Bihar RJD leader Tejpratap yadav statement after got bail from supreme court in land for job scam case Bihar News: 'बरी कर दिया गया', कोर्ट से जमानत मिली तो बोले लालू के लाल तेजप्रताप यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/70023987d4cd088b5ef5193d941aa28f1721632343826169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejpratap Yadav News: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं. सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दो राज्यों में चुनाव के नतीजों में बीजेपी हार गई है. वहीं जमानत मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'बरी कर दिया गया'. शायद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को ये लगता है कि जमानत मिलने भर से ही वो मामले में बरी कर दिए गए हैं, या उन्हें इस बात का पक्का यकीन है कि इस मामले में उन्हें कोर्ट भविष्य में बरी कर देगा.
तेजस्वी यादव को भी है न्याय का भरोसा
वहीं तेज प्रताप के छोटे भाई और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भरोसा है कि उन्हें कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा. तेजस्वी यादव कहना है कि ये मुकदमे राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किए गए हैं. जनता सब देख रही है. हमें जनता की अदालत के साथ-साथ कोर्ट में भी न्याय मिलेगा. तेजस्वी का कहना है कि इस मामले में कोई दम नहीं है, यह हमारे खिलाफ साजिश है. हमें न्यायालय पर भरोसा है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
सभी 9 आरोपियों को मिली जमानत
दरअसल आज जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी है. साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों के लिए शर्तें भी रखी हैं, जिसका उन्हें इनका ख्याल रखना होगा. कोर्ट ने ये जमानत तीन शर्तों पर दी है. पहली शर्त एक लाख रुपये का जमानत बांड, दूसरी शर्त गवाह से छेड़छाड़ न करना और तीसरी शर्त यह कि आरोपियों को भारत से बाहर जाने के लिए पहले अदालत से अनुमति लेनी होगी. हालांकि लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के पासपोर्ट पहले ही अदालत में जमा हो चुके हैं, इसलिए इस विशेष मामले में पासपोर्ट जमा करने की कोई जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 'केस में कोई दम नहीं है, हमें न्याय मिलेगा', लैंड फॉर जॉब मामले में जमानत मिलने पर बोले तेजस्वी यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)