Bihar Crime: नालंदा में RJD नेता गिरफ्तार, नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने का है आरोप
RJD leader arrested: आरजेडी नेता विजय मुखिया कई वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार नेता नालंदा युवा आरजेडी के जिलाअध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. साथ ही वो मुखिया पद पर भी रह चुके हैं.
RJD Leader Arrested In nalanda: बिहार के नालंदा में बुधवार को चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है, इस मामले में जिले के आरजेडी नेता विजय मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. ये घटना तब हुई थी, जब जीत का जश्न मानकर पैक्स अध्यक्ष अपने घर जा रहे थे. विजय मुखिया को गिरफ्तार कर पुलिस दीपनगर थाना में पूछताछ कर रही है.
जांच के बाद आरजेडी नेता गिरफ्तार
आरजेडी नेता विजय मुखिया कई वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए हैं. वो आरजेडी के कई बड़े कार्यक्रम भी करा चुके हैं. गिरफ्तार नेता नालंदा युवा के जिलाअध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. साथ ही वो मुखिया पद पर भी रह चुके है. जख्मी हुए पैक्स अध्यक्ष बिहारशरीफ प्रखंड के मेघी नगमा पंचायत से चुनाव जीते थे, जीत के बाद पैक्स अध्यक्ष शिव चरण जश्न मनाते हुए अपने घर लौटे रहे थे, उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया था. घटना की जांच के लिए खुद एसपी भारत सोनी, डीएसपी नुरुल हक समेत अन्य पदाधिकारी जुट हुए थे.
बता दें कि पैक्स अध्यक्ष चुनाव की बुधवार की शाम बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में मतगणना हुई थी, जीत होने के बाद दस बजे रात में अपने घर के लिए खुशी जताते हुए बिहार शरीफ से निकले थे. फिलहाल गोली लगने से वो जख्मी हो गए, मगर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. गिरफ्तार विजय मुखिया ने मीडिया कर्मियों से कहा कि हमे जानबूझकर कर फंसाया जा रहा है, हमेंं घर से गिरफ्तार किया गया है. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगी होगी.
क्या है दीपनगर थाना प्रभारी का कहना?
वहीं दीपनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने के आरोप में विजय मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, विजय मुखिया आरजेडी से जुड़े हुए है. उन्होंने बताया कि जख्मी पैक्स अध्यक्ष का बयान लेने के बाद विजय गोप समेत 6 को नामजद किया गया है. फिलहाल विजय गोप को जेल भेजा जा रहा है.