बिहार: आला और बीपी नापने की मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, जानें- क्यूं?
आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने एबीपी न्यूज को बताया कि वे सीएम नीतीश से अनुमति लेकर उनके चैंबर में उनका बीपी नापना चाहते हैं. सदन में आज कल उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है, ऐसे में उनका बीपी जांचना जरूरी है.
पटना: बिहार विधान मंडल में बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. आज बजट सत्र का 14वां दिन है. सत्र के 14वें दिन आरजेडी विधायक मुकेश रौशन आला और बीपी जांचने की मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे. इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का बीपी नापने के लिए मशीन लेकर आए हैं.
पेशे से डॉक्टर रहे आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने एबीपी न्यूज को बताया कि वे सीएम नीतीश से अनुमति लेकर उनके चैंबर में उनका बीपी नापना चाहते हैं. सदन में आज कल उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है, ऐसे में उनका बीपी जांचना जरूरी है.
सवाल पूछने पर चाचा गुुस्सा हो जाते हैं
उन्होंने कहा, " हमारे चाचा जिस तरह से सदस्यों और पत्रकारों पर गुस्साते हैं, कभी नेता प्रतिपक्ष पर गुस्साते हैं तो कभी सदस्यों द्वारा सवाल पूछे जाने पर गुस्सा हो जाते हैं, लगता है कि उनका बीपी बढ़ा हुआ है और हम चाहते हैं कि हमारे अभिभावक और बिहार के मुख्यमंत्री स्वस्थ रहें इसलिए हम बीपी नापने की मशीन लेकर आये हैं."
आरजेडी विधायक ने कहा, " हम जैसे क्लिनिक में पेसेंट की बीपी जांच करते हैं उसी तरह उनका भी जांच करेंगे. हम इलेक्ट्रॉनिक मशीन लेकर आये हैं, मैनुअल नहीं क्योंकि आजकल लोग डिजिटल इंडिया की बात करते हैं. तो हम भी डिजिटल मशीन लेकर आये हैं."
सीएम नीतीश ने लगाई थी फटकार
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान भड़क गए थे. सदन में पूरक प्रश्न का जवाब के दौरान आरजेडी एमएलसी सुबोध राय के टोका-टाकी से नाराज सीएम नीतीश ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था, " अरे भाई हम बोल रहे हैं. बीच में बोलिएगा क्या? आप जरा नियम जानो." इसपर आरजेडी एमएलसी ने आपत्ति जताते हुए बाद में कहा, "हम मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन इसके पहले भी एक-एक प्रश्न के कई पूरक सवाल हुए हैं."
यह भी पढ़ें-
नीतीश कुमार के विधायक ने खुद को बताया 'रंगबाज', कहा- रिवाल्वर रहता है मेरे पास, निकाल कर ठोक दूंगा