लालू यादव की 'हां', तेजस्वी की 'ना', अब CM नीतीश कुमार पर तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार हों या कोई भी हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हुए हैं. नीतीश कुमार की एंट्री पर उन्होंने बड़ी बात कही है.
MLA Tej Pratap Yadav: साल 2025 के पहले ही दिन लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा खुला है. हालांकि उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं और उन्होंने कहा कि उनको बुला कौन रहा है? वहीं अब बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी भाई तेजस्वी की हां में हां मिला दी है और एक तरह से लालू यादव के बयान को नकार दिया है.
क्या बोले विधायक तेज प्रताप यादव?
दरअसल आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार हों, या कोई भी हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हुए हैं. दही चूड़ा के मौके पर जो भी हमारे दरवाजे पर आएगा हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम नीतीश कुमार की एंट्री कराएंगे.
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नित्यानंद राय को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने नित्यानंद राय को कहा कि उन्हें रांची के पागलखाने में भेज देना चाहिए. वह पागल हो गए हैं. वहीं बीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर कहा कि नीतीश कुमार नहीं मान रहे हैं तो विरोध तो झेलना ही पड़ेगा. इसलिए गो बैक के नारे लग रहे हैं.
'प्रशांत किशोर को कोई नोटिस नहीं ले रहा'
तेज प्रताप यादव ने प्रशांत किशोर पर कहा कि उनको कोई नोटिस भी नहीं ले रहा है. कोई उनसे मिलने अस्पताल तक नहीं गया. उनके अनशन का कोई मतलब नहीं है.
अंत में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यात्रा पर हैं, लोगों को संगठित कर रहे हैं. लोगों का भरोसा उनके प्रति बढ़ रहा है. नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर किस लिए गए हैं. क्या विकास उन्होंने किया है. अपराध का, लूट का, हत्या का, बलात्कार का यही विकास बिहार में हुआ है.
ये भी पढ़ेंः राज्यपाल से मिला BPSC छात्रों का शिष्टमंडल, संविधान के दायरे में न्याय होने का मिला आश्वासन