RJD MLA Vibha Devi Sick: नवादा में आरजेडी विधायक विभा देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने नवादा के सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया. सदर अस्पताल के ओपीडी में पहुंच कर उन्होंने अपनी हड्डी के दर्द के बारे में डॉक्टर को जानकारी दी और फिर डॉक्टर ने विधायक का ब्लड प्रेशर भी जांच किया. विधायक का एक्स-रे भी करवाया गया है.


हड्डी में दर्द के कारण थीं परेशान 


बताया जाता है कि विधायक को हड्डी में काफी दर्द थी और दर्द के कारण विधायक काफी परेशान थीं. इसके बाद उन्होंने सीधे सरकारी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाया. विधायक को सरकारी अस्पताल में इलाज करवाते देखकर लोग भी दंग हो गए. लोग यह सोच में पड़ गए की इतने बड़े पद पर होकर भी विधायक भी सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवा रहे हैं. हालांकि कि उन्हें अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं पड़ी. इलाज करा कर वो वापस घर लौट गईं.  


गंदगी देख सफाई का दिया निर्देश


इस दौरान विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में बेहतर डॉक्टर है. बेहतर सुविधा है. लोग यहां आकर इलाज करवा सकते हैं, लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो यहां पर गंदगी काफी देखने को मिला है. इसके लिए हमने सख्त आदेश उप अधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार को दिए हैं. अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए. ओपीडी वार्ड की व्यवस्था काफी बेहतर देखने को मिली है. इस वार्ड को पहली बार ओपीडी वार्ड बनाया गया है और इस वार्ड में ओपीडी बनने पर हम पहली बार आए हैं. फिलहाल अभी व्यवस्था ठीक है.


आपको बता दें कि नवादा से विभा देवी आरजेडी की एमएलए हैं, लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ लोकसभा चुनाव में बिगुल फूंक दिया था.  वो आरजेडी उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव के समर्थन में उतर आई थीं. न सिर्फ समर्थन दिया है बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार की जीत और आरजेडी उम्मीदवार की हार सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक कर दिया था.  


ये भी पढ़ेंः Bihar News: हनी ट्रैप मामले में गया के टिकारी में NIA की छापेमारी, दो छात्रों से पूछताछ पर इलाके में हड़कंप