औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह ने मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के अंकोरहा स्थित पावर प्लांट एनपीजीसी के मुख्य द्वार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जाम कर दिया और फिर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि, इस दौरान उन्हें ये ध्यान नहीं रहा कि जिले में गृह विभाग के आदेश के अनुसार सात अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक धारा 144 लागू है.


भारी संख्या में पुलिसबल तैनात


पावर प्लांट प्रबंधन के मनमाने रवैए से नाराज होकर विधायक और उनके समर्थकों ने गृह विभाग के आदेशों का उल्लंघन करते हुए कंपनी के मुख्य द्वार को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. इधर, विधि-व्यवस्था को देखते हुए एसडीओ प्रदीप कुमार की नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने के लिए तैनात किया गया.


विधायक ने कंपनी के ऊपर लगाया आरोप 


गौरतलब है कि कंपनी ने अपने यहां कार्यरत पांच कर्मियों के खिलाफ मार्च 2019 में नरारी खुर्द थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए, उन्हें नौकरी से निकाल दिया था. ऐसे में अपनी कई मांगों के साथ ही विधायक ने कंपनी से निकाले गए पांच कर्मियों को फिर से नौकरी देने और कंपनी में कार्यरत सभी कर्मियों के नाम और पते की मांग की थी. विधायक ने कंपनी के ऊपर आरोप लगाया था कि बहाली में यहां के अधिकारी विस्थापन नीति के खिलाफ काम करते हुए स्थानीय लोगों को नौकरी से वंचित कर रहे हैं.


विधायक ने कंपनी से प्रश्न किया था कि जब पूर्व के सीईओ अपराधिक मामले में सीबीआई के शिकंजे में थे और उन पर प्राथमिकी दर्ज भी हुई थी, तो कंपनी द्वारा उन्हें नौकरी से क्यों नहीं निकाला गया? क्या कंपनी के नियम कर्मी और अधिकारी के लिए अलग-अलग हैं? खबर लिखे जाने तक विधायक और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी था. मौके पर मौजूद पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी.




यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 2021 में मोदी कैबिनेट में क्यों शामिल हुआ JDU? मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह ने किया खुलासा


अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से क्यों दुखी हैं पटना के अकबर खान? भारत की कर रहे तारीफ, देखें VIDEO