रोहतासः देश भर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. रोजाना कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइंस जारी किया है. लेकिन, आम लोग तो दूर जनप्रतिनिधि भी सरकारी गाइडलाइंस मानने को तैयार नहीं हैं. जनप्रतिनिधि कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं. ताजा घटना जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के नासरीगंज के बाराडीह गांव की है, जहां कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी कर सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


कई आरजे़डी विधायक और नेता कार्यक्रम में हुए शामिल


इस दौरान ना लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग दिखी और ना किसी के चेहरे पर मास्क दिखा. सम्मान समारोह में दिनारा विधानसभा से आरजेडी विधायक बिजय मंडल, नोखा विधानसभा से विधायक सह पूर्व मंत्री अनिता देवी, काराकाट विधानसभा से विधायक अरूण कुमार और जिला परिषद अध्यक्ष नथूनी पासवान सहित कई नेता और जनप्रतिनिधी शामिल हुए. साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एक जगह इकट्ठा होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. जबकि, जिला प्रशासन ने कोरोना के गाइडलाइंस के देखते हुए किसी भी तरह के आयोजन को प्रतिबंधित किया है.


सरकार ने किसी भी तरह के कार्यक्रम पर लगाया है रोक


बिहार सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार शाम 7 बजे के बाद लोगों के मूवमेंट पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन देर रात तक चले चैता कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और आरजेडी नेताओं को झूमते देखा गया. गौरतलब है कि रोहतास जिला समेत पूरे बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है. बावजूद इसके लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं.


जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है, लेकिन इसका भी लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है. यहां तक की जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में ये देखना है कि आम लोगों पर लाठियां चटकाने वाली पुलिस माननीयों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.


यह भी पढ़ें -


प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की निर्मम हत्या, युवती के परिजनों ने प्रेमी के किए कई टुकड़े


बिहारः अंतिम संस्कार के समय खुला शव का 'राज', बेटे ने कहा- ये तो मेरे पापा नहीं हैं