RJD Meeting In Patna: आरजेडी कार्यालय में तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की अधय्क्षता में आज मंगलवार को हुई बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा हुई. मौजूदा राजनीतिक हालात, 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी मंथन हुआ. बैठक में सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रमुख नेता, प्रदेश कमेटी के सदस्य, जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक मौजूद रहे.


बैठक को लेकर अभय कुशवाहा ने क्या कहा?


बैठक के बाद लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा से जब पूछा गया कि क्या नीतीश-तेजस्वी फिर साथ आ सकते हैं? इस पर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "चाचा-भतीजा साथ हैं. चाचा मुख्यमंत्री और भतीजा नेता प्रतिपक्ष हैं. कैसे कह सकते हैं कि चाचा भतीजा साथ नहीं हैं? अब आगे देखिए आने वाले राजनीति में क्या होता है. कयासों का बाजार चलता रहता है. आप भी देखिए हम भी देखते हैं."


अभय कुशवाहा ने आगे कहा कि बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा हुई है. संगठन को और मजबूत कैसे बनाया जाए इस पर भी मंथन हुआ है. 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बीजेपी जुमला फैलाती है, उसका काट कैसे निकालना है. इस पर भी चर्चा हुई. किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में हम लोग कमजोर पड़े हैं और कैसे वहां पर खुद को दुरुस्त करना है, इस पर भी विचार किया गया.


मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने बैठक को बताया अहम


वहीं बैठक से पहले मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि ये बैठक इसलिए अहम है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब बिहार की सियासत में उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू के बीच संबंधों में तनाव की खबरें भी सियासी गलियारों में जोर पकड़ रही हैं. नीतीश की चुप्पी के कारण कयासों का बाजार गर्म है. बैठक में शामिल होने के लिए मनोज झा, सांसद सुरेंद्र यादव, सांसद सुधाकर सिंह, सांसद अभय कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी यादव, वरिष्ठ नेता भोला यादव समेत तमाम प्रमुख नेता पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ेंः Patna News: 'मेरी उम्र कच्ची लेकिन…', पटना में RJD का पोस्टर वार, निशाने पर नीतीश कुमार!