Manoj Jha On Bagmati Express Accident: देश में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को एक और रेल हादसा हो गया, जब मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस तामिलनाडु के कवारईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे ट्रेन में आग लग गई और इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. इसे लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि सिर्फ वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने से नहीं होगा, रेलवे सुरक्षा को लेकर अब तक कितने कदम उठाए गए हैं?

 

 मनोज झा का पीएम से सवाल 

 

सांसद मनोज झा ने कहा, "यह बहुत गंभीर होता जा रहा है. एक तरफ हम वंदे भारत ट्रेन के दाम देख रहे हैं और दूसरी तरफ हम रेलवे सुरक्षा को देख रहे हैं. पिछले बजट में कवच का प्रावधान और इस बजट में इसकी चर्चा देखिए. अगर आपने एक सिस्टम विकसित करने के बारे में सोचा है, तो अब तक कितने कदम उठाए गए हैं? सत्ता में कोई भी हो, लोगों की जानमाल का नुकसान सही नहीं है. हम प्रधानमंत्री से इसे लेकर सवाल पूछते हैं."



 

मैसूर से दरभंगा आ रही थी ट्रेन

 

दरअसल मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई. हादसे में 19 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचने के बाद फंसे हुए यात्रियों को खाने के पैकेट और पानी दिया गए. उसके बाद इन यात्रियों को अरक्कोणम, रेनीगुंटा और गुडूर होते हुए दरभंगा जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से भेजा गया. ट्रेन शुक्रवार की शाम 4:45 बजे रवाना हुई थी. इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है कि घायलों में कोई बिहार का यात्री शामिल है या नहीं.