PM Manoj Jha On Assembly by-Election Results: विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर बिहार के आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 13 सीटों पर हुए चुनाव में में जिन दो सीटों पर बीजेपी जीती है, उनमें से एक पर 1000 वोटों का अंतर है और दूसरे पर भी लगभग इतना ही अंतर है और वो व्यक्ति हाल ही में कांग्रेस में था. 


उपचुनाव नतीजे पर मनोज झा ने क्या कहा?


मनोज झा ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की बात कर रहा हूं, जहां बीजेपी की एक सीट पर जीत हुई है. वहां के उम्मीदवार हाल तक कांग्रेस में थे. दोनों जगह जीत का अंतर बहुत कम है. ये बात लोकसभा में भी साफ थी, लेकिन पीएम मोदी का दिल मानने को तैयार नहीं है. मैं बस उम्मीद करता हूं कि अब से शासन समावेशी हो और जनहित के मुद्दों पर बात हो. सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है, उस पर बीजेपी कभी बात नहीं करती है. मणीपुर पर बात नहीं करते, समाजिक सौहार्द, कश्मीर के हालात पर बात नहीं करती.


मनोज झा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि लोकसभा में भी यही हालात थे, लेकिन पीएम मोदी का मन मानने के लिए तौयार ही नहीं हैं. 400 पार की बात करते थे, यहां 240 के लाले पड़ गए हैं. लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के साझा सवरूप को देखिए तो एक व्यक्ति के व्यक्तिवादी विमर्श को झटका है. 


13 में दो सीटें बीजेपी के खाते में गईं


बता दें कि देश के सात राज्यों में हुए 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इनमें से 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई, जबकि बीजेपी की एनडीए को सिर्फ दो सीटें मिली हैं. वहीं, एक सीट बिहार में रुपौली की निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है. इन नतीजों से साफ है कि जनता विधानसभा चुनाव हो या कोई उपचुनाव स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रख कर ही वोट करती है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'जेडीयू छोड़कर जाने वालों की यही दुर्गति...' नीतीश कुमार के मंत्री का बीमा भारती पर करारा हमला