Bihar News: 'बांटना-काटना.., बुर्का उठाकर वोट', बीजेपी के ये सारे विकल्प हार जाएंगे'- मनोज झा
RJD MP Manoj Jha: सांसद मनोज झा ने कहा कि 23 नवंबर को जब नतीजे आने शुरू होंगे, तब लोगों के पांव के नीचे से जमीन निकल जाएगी. बीजेपी के सारे विकल्प हार जाएंगे.
MP Manoj Jha Statement: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने मंगलवार को बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने झारखंड विधानसभा में जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है और वो विकल्प हार जाएगा.
सांसद मनोज झा ने किया जीत का दावा
सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "हेमंत सोरेन को जेल भेजना और उसके बाद जितनी भी योजनाएं लागू हुई हैं, उससे एक तरफा माहौल बना है. बीजेपी के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वहीं बीजेपी आईटी सेल के जरिए चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो पर मनोज झा ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. उन्हें बस यही आता है. जहर उगलना, जहर की फसल उगाना, लेकिन अब यह सब खत्म होने वाला है".
#WATCH पटना, बिहार: झारखंड विधानसभा चुनाव पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "हेमंत सोरेन को जेल भेजना उसके बाद जितनी योजनाएं लागू हुई हैं उससे एकतरफा माहौल है। भाजपा के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है और वो विकल्प हार जाएगा।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
बिहार उपचुनाव पर उन्होंने कहा,… pic.twitter.com/7i2Aq2qhWZ
बुर्का उठाकर वोट देने के मुद्दे पर क्या कहा?
वहीं बुर्का उठाकर वोट देने के मुद्दे पर मनोज झा ने कहा कि पूरे देश में यही माहौल है. पीएम मोदी को फैसला करना होगा कि वह किस तरह का देश बना चाहते हैं. दुख की बात है कि वह देश के सभी नागरिकों के प्रधानमंत्री नहीं बन पाए. मनोज झा ने बिहार उपचुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही है. बिहार उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को जब नतीजे आने शुरू होंगे तब लोगों के पांव के नीचे से जमीन निकल जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'तेलंगाना में पूजा और महाराष्ट्र में गाली...', राहुल गांधी पर क्यों बरसे सम्राट चौधरी?