Bihar News: सुधाकर सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द , उपचुनाव में किया जीत का दावा
Sudhakar Singh: सांसद सुधाकर सिंह ने उपचुनाव में आरजेडी की जीत का बड़ा दावा किया है. इस दौरान उन्होंने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
![Bihar News: सुधाकर सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द , उपचुनाव में किया जीत का दावा Bihar RJD MP Sudhakar Singh claims victory in Ramgarh regarding bihar by elections 2024 Bihar News: सुधाकर सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द , उपचुनाव में किया जीत का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/7e91ba5483f79a2c12d56d909161829b1725246905444169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Sudhakar Singh Claims Victory In Ramgarh: आरजेडी नेता और बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार (28 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को रावण का अवतार बताया. उन्होंने ये भी बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने रावण वध के दिन धनुष तीर क्यों फेंक दिया, क्योंकि वो जानते थे कि असली रावण उनके दोनों तरफ खड़े हैं.
नीतीश कुमार पर क्या बोले सुधाकर सिंह?
सांसद सुधाकर सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समझ चुके हैं कि रावण के नकली पुतले को मारने से काम नहीं चलेगा, उनके अगल-बगल जो बीजेपी के रावण खड़े हैं, पहले उनको मारना होगा.
VIDEO | "One thing is very clear, on the day of Dussehra this year during the burning of effigy of Ravana, why CM Nitish Kumar threw the bow, and arrow? Who was standing on both of his sides? He understood that original Ravana is around him as BJP leaders, and nothing would be… pic.twitter.com/SknnBHlSfM
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2024
उन्होंने उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए जेडीयू और जनसुराज के लोगों को चुनावी बरसाती मेंढक बताया. कहा ये लोग अपने फायदे के लिए रामगढ़ आए हैं. हमारे लिए तो किसानों के घर में ही खाना-नाश्ता होता है. रामगढ़ समाजवादियों का गढ़ है. किसानों का गढ़ है. जो लोग चुनौती पेश कर रहे हैं, उन्हें फिर हार का सामना करना पड़ेगा. वे फिर चुनाव हारेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव एकदम साफ है. अपार बहुमत से आरजेडी की यहां जीत होगी. उनकी तमाम बातें और व्याख्यान इस इलाके में निर्थक हैं.
जन सुराज के दावे भी होंगे फेल- सुधाकर सिंह
बता दें कि उपचुनाव में रामगढ़ से आरजेडी ने सुधाकर सिंह के भाई और जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जिनकी जीत का दावा रामगढ़ में किया जा रहा है. सुधाकर सिंह का मानना है कि जन सुराज के दावे भी यहां फेल होंगे और आरजेडी भारी बहुमत से जीतेगी. दरअसल रामगढ़ आरजेडी की मजबूत पकड़ वाली सीट मानी जाती है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'लालू यादव देश के सबसे बड़े पाखंडी', ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)