MP Sudhakar Singh Claims Victory In Ramgarh: आरजेडी नेता और बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार (28 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को रावण का अवतार बताया. उन्होंने ये भी बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने रावण वध के दिन धनुष तीर क्यों फेंक दिया, क्योंकि वो जानते थे कि असली रावण उनके दोनों तरफ खड़े हैं.


नीतीश कुमार पर क्या बोले सुधाकर सिंह?


सांसद सुधाकर सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समझ चुके हैं कि रावण के नकली पुतले को मारने से काम नहीं चलेगा, उनके अगल-बगल जो बीजेपी के रावण खड़े हैं, पहले उनको मारना होगा. 






उन्होंने उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए जेडीयू और जनसुराज के लोगों को चुनावी बरसाती मेंढक बताया. कहा ये लोग अपने फायदे के लिए रामगढ़ आए हैं. हमारे लिए तो किसानों के घर में ही खाना-नाश्ता होता है. रामगढ़ समाजवादियों का गढ़ है. किसानों का गढ़ है. जो लोग चुनौती पेश कर रहे हैं, उन्हें फिर हार का सामना करना पड़ेगा. वे फिर चुनाव हारेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव एकदम साफ है. अपार बहुमत से आरजेडी की यहां जीत होगी. उनकी तमाम बातें और व्याख्यान इस इलाके में निर्थक हैं.  


जन सुराज के दावे भी होंगे फेल- सुधाकर सिंह 


बता दें कि उपचुनाव में रामगढ़ से आरजेडी ने सुधाकर सिंह के भाई और जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जिनकी जीत का दावा रामगढ़ में किया जा रहा है. सुधाकर सिंह का मानना है कि जन सुराज के दावे भी यहां फेल होंगे और आरजेडी भारी बहुमत से जीतेगी. दरअसल रामगढ़ आरजेडी की मजबूत पकड़ वाली सीट मानी जाती है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'लालू यादव देश के सबसे बड़े पाखंडी', ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को क्या कहा?