RJD On CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि इस यात्रा के दूरगामी और सकारात्मक प्रभाव होंगे. अब उनके इस पोस्ट पर आरजेडी ने तंज कसा है. आरजेडी ने भी पोस्ट कर कहा है कि 'किसने आपको यह लिखकर दिया और आपने अपने हैंडल से उसे यहां चिपका दिया?' सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'बिहार के लोग प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले अवसरों से उत्साहित हैं.' इस पर आरजेडी ने लिखा कि 'क्या आपको पता है किस क्षेत्र में निवेश हुआ और उससे बिहारवासी कैसे उत्साहित है?'


सीएम नीतीश से आरजेडी ने क्या पूछे सवाल


सीएम से सवाल करते हुए आरजेडी ने आगे कहा, "ये बिहार को उसका विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज तो देते नहीं? और उस पर आप कोई बयान और पत्र भी नहीं लिखते? क्या बिहार के संदर्भ में आपने नीति आयोग की रिपोर्ट पढ़ी है? क्या आप जानते है बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम है? क्या आप जानते है बिहार के किसानों की मासिक आय देश में सबसे कम है? क्या आप जानते है बिहार से प्रतिवर्ष 4 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए पलायन करते है?"






आरजेडी ने सीएम नीतीश के अब तक सीएम बने रहने पर निशाना साधा है और लिखा कि "क्या आप जानते है बाइडेन भी डिमेंशिया के मरीज हैं? डिमेंशिया बीमारी के कारण उन्होंने अपनी उम्मीदवारी छोड़ दी, लेकिन कुछ लोग इधर-उधर और पलटा-पलटी कर सत्ता से चिपके है"


दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा को दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने के लिए किए गए फैसले को स्वागत योग्य बतया है, नीतीश ने कहा है कि दोनों देशों के बीच लिए गए फैसलों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित किया और फिर भारत लौट आए.