पटना:बिहार में एक बार फिर पोस्टर वॉर का सिलसिला शुरु हो गया है. राजधानी पटना के मुख्य चौराहों पर आज पोस्टर के जरिए आरजेडी निशाना साधने में जुटी हुई है तो जेडीयू खेमा लगातार इसे नकारने में. बिहार की राजनीति में एक अजीब सी परिस्थिति आ गयी है .साल के आखरी दिन नए साल के राजनीतिक मसौदे तय किये जा रहे हैं.नई सरकार अपनी स्थिरता का प्रमाण देने में जुटी है तो विपक्ष इसे अस्थिर बताने में तत्पर है.


बिहार में एनडीए की सरकार तो बन गयी है मगर कयास ये लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार कमजोर पड़ गए हैं. उनकी पार्टी को आई कम सीट ने उन्हें बड़े से छोटे भाई की भूमिका में ला खड़ा कर दिया है. बीजेपी इस सरकार में इस कदर हावी हुई है कि अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायकों को ही तोड़ लिया.अब इन सबके बाद मुख्य विपक्षी दल के दावे शुरू हो गए और जेडीयू के 17 विधायकों के साथ का दावा करने लगे, जिसका खंडन स्वयं मुख्यमंत्री को करना पड़ा.अब ऐसे हालात को भला विपक्ष कैसे ना तूल देती और राजद ने नीतीश कुमार की बेचारगी वाले पोस्टर लगाने भी शुरू कर दिए हैं.


आरजेडी का इस पोस्टर पर दावा सच की तस्वीर है ये पोस्टर


'अरुणाचल प्रदेश तो झांकी था, इ कुर्सिया त अभी बाकी था, काटो जोर लगके' 'वोट हल्का कुर्सी भारी, हल्का करो चलाके गाड़ी' 'हमको भी बिहार में आत्म निर्भर बनने दीजिए'इन जुमलों से सजे पोस्टर लगाने वाले आरजेडी नेता और युवा राजद के महासचिव ऋषि यादव का कहना है कि इसमें गलत क्या है,ये नीतीश कुमार की वास्तविक दशा है भाजपा के साथ. हमने वास्तविकता को तस्वीरों में उकेरा है.


जिस तरह से राजद की तरफ से पोस्टर में एनडीए की सच्चाई को बताकर जदयू पर बड़ा हमला किया है. राजद ने साफ जाहिर कर दिया है कि भाजपा के नेता भले ही कह रहे हों कि बिहार में सब ठीक है, लेकिन उनकी असली हकीकत कुछ और है। पोस्टर में लिखी गई बातें ही भाजपा का असली चेहरा है. जिससे नीतीश अब घिरे हुए हैं.


आरजेडी के पोस्टर पर जेडीयू का पलटवार


आरजेडी के इस पोस्टर हमले से जेडीयू बौखला गई है, जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कहा कि राजद को जद यू की ताकत का एहसास नही है. चुनाव की हार के बाद ये बेचेनी है तेजस्वी यादव की जो अपने लोगों से ये सब करवा रहे हैं और बयान भी दिलवा रहे हैं.


बीजेपी ने लिया आड़े हाथों उपमुख्यमंत्री ने कही ये बात


बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार में बड़ी भूमिका में उभरी बीजेपी भले हीं दूसरे राज्यों में तोड़ की राजनीति कर रही है मगर अब बिहार में वो राजद के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ी है और एकजुटता दिखाने का प्रमाण देने में भी जुट हैं. आरजेडी के पोस्टर हमले पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जेडीयू का बचाव करते हुए कहा कि ये आरजेडी वाले एक्जिट पोल सिंड्रोम से निकल नही पाए हैं वहीं श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि नकारे लोगों के पास अब कोई काम नही है.
ये सियासत इस साल से अब आगे अगले साल तक जाएगा इसमे कोई दो मत नही,साल किसका होगा ये वक़्त तय करेगा.