RJD में जारी 'पोस्टर पॉलिटिक्स' पर JDU नेता का तंज, कहा- ये जनसेवा नहीं, मेवा की है लड़ाई
RJD Poster War: निखिल मंडल ने चुटकी लेते हुए कहा, " तेज प्रताप भी पूर्व में मंत्री रहे हैं. विधायक हैं. वो जाते हैं, तो पार्टी ऑफिस में उनका स्वागत भी नहीं होता है. वो कलाकार प्रवृत्ति के आदमी हैं."
![RJD में जारी 'पोस्टर पॉलिटिक्स' पर JDU नेता का तंज, कहा- ये जनसेवा नहीं, मेवा की है लड़ाई Bihar RJD Poster War JDU Party leader taunt this is not public service it is a fight of position ann RJD में जारी 'पोस्टर पॉलिटिक्स' पर JDU नेता का तंज, कहा- ये जनसेवा नहीं, मेवा की है लड़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/09e6b02299a286ff865b9e720a77e513_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को पार्टी के छात्र विंग की बैठक बुलाई गई थी. प्रकोष्ठ अध्यक्ष आकाश यादव की अध्यक्षता में आहूत बैठक को हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने संबोधित किया था. बैठक के बाद से आरजेडी में कथित तौर पर अंतर्कलह शुरू हो गया है. कलह की वजह है युवा विंग की बैठक की पोस्टर और बैठक के दौरान दिया गया तेजप्रताप यादव का भाषण. इन दोनों की वजह से विवाद शुरू हो गया है. वहीं, इस विवाद पर सत्ता पक्ष के नेता चुटकी ले रहे हैं.
साफ तौर पर लड़ाई आ रही नजर
आरजेडी में जारी पोस्टर पॉलिटिक्स पर निशाना साधते हुए सोमवार को जेडीयू नेता और प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि पार्टी में टूट की आवाज मजबूत होते जा रही. 'घोटालू परिवार' की लड़ाई अब साफ तौर पर नजर आ रही है. ये जनसेवा नहीं, मेवा की लड़ाई है. देखना सिर्फ इतना है कि हिस्से कितने होंगे? 1-2-3-4 ?
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, " बेचारे तेज प्रताप ने बड़ी हिम्मत करके अपनी पार्टी दफ्तर के सामने एक बैनर लगाया था. लेकिन उसका क्या हश्र हुआ? उनके तस्वीर पर कालिख पोत दी गई. उससे भी शांति नहीं मिली तो पोस्टर को टुकड़े-टुकड़े करके कूड़ेदान में फेंक दिया गया. वहीं, उस जगह पर फटा पोस्टर निकला हीरो के तहत तेजस्वी यादव की तस्वीर लगा दी गई. अब अपने ही भाई की इतनी फजीहत क्या करना."
तेजप्रताप यादव पर साधा निशाना
निखिल मंडल ने चुटकी लेते हुए कहा, " तेज प्रताप भी पूर्व में मंत्री रहे हैं. विधायक हैं. वो जाते हैं, तो पार्टी ऑफिस में उनका स्वागत भी नहीं होता है. कलाकार प्रवृत्ति के आदमी हैं तेज प्रताप. टिक टॉक बनाते हैं. जीन्स पहन कर अलग-अलग वीडियो बनाते हैं. जगदानंद सिंह फरमान जारी कर रहे हैं कि जीन्स पहनने वालों की आरजेडी में नो-एंट्री. तभी न तेजप्रताप कह रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष हिटलरशाही कर रहे हैं."
नसीहत देते हुए निखिल मंडल ने कहा, " जगदानंद सिंह, आप आदरणीय हैं. क्यों उम्र के अंतिम पड़ाव में अपनी फजीहत करवा रहे हैं." दरअसल, शनिवार को प्रदर्शन के दौरान जीन्स पहन कर आए कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को जगदानंद सिंह ने फटकार लगाई थी और उनके जीन्स पहनने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आरजेडी गरीबों की पार्टी है. इस बात का ध्यान रखें." उनके इस बात से नाराज तेजप्रताप ने उन्हें युवा विंग की बैठक के संबोधन के दौरान हिटलर बताया था.
तेजप्रताप ने कहा था, " ये (जगदानंद सिंह) जहां जाते हैं नियम ही बनाने लगते हैं. युवा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन कुछ लोग हैं जो कुछ-कुछ बोलते रहते हैं." वहीं, बैठक की पोस्टर को लेकर भी पार्टी के अंदर खटपट दिखी. दरअसल, बैठक के लिए जो पोस्टर लगाई गई थी, उसमें केवल लालू यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और आकाश यादव की तस्वीर थी. लेकिन पोस्टर पर लगी आकाश यादव की तस्वीर पर किसी ने कालिख पोत दी और फिर पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर को हटाकर नया पोस्टर लगाया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: पान मसाला खाते हुए ललन सिंह की तस्वीर वायरल, तेजप्रताप ने कहा- कदमों में कानून
Bihar Politics: छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर पर पटना में पोती गई कालिख, जानें पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)