MP Sanjay Yadav: आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव (MP Sanjay Yadav) से रंगदारी मांगी गई है. व्हाट्सएप कॉल करके 20 करोड़ की डिमांड की गई है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर परिवार के सदस्यों को उठाने की धमकी भी दी गई है. संजय यादव ने सचिवालय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. ये कॉल शनिवार को सांसद के व्हाट्सएप नंबर पर आई थी. संजय यादव तेजस्वी के करीबियों में से एक हैं. 


प्रवक्ता शक्ति यादव ने दी जानकारी


पूरे मामले पर आरजेडी मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने बयान जारी किया है. शक्ति यादव ने कहा कि कुख्यात अपराधी ने 10 दिन के अंदर रंगदारी देने को कहा है. यह राशि नहीं देने पर संजय यादव के परिवार के सदस्यों को अगवा करने की धमकी दी गई है. शक्ति यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ ​​जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से फोन कर राज्यसभा सांसद संजय यादव को धमकी दी है.


सचिवालय थाने में दर्ज एफआईआर में आरजेडी सांसद संजय यादव ने कहा है कि 18 जनवरी को उनके सहायक को एक अमेरिकी नंबर से कॉल आया और सहायक से कहा गया कि सांसद संजय यादव से बात कराओ. सांसद ने कहा कि फोन पर उनसे कहा गया कि मैं गैंगस्टर हूं और हमारे लोग जेल में हैं. मैं अभी अमेरिका से बात कर रहा हूं, मुझे 20 करोड़ रुपये दो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि संजय यादव आरजेडी के बड़े नेता हैं और तेजस्वी यादव के करीबी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हरियाणा के डीजीपी समेत कई अन्य उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है. पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. संजय यादव हरियाणा के रहने वाले हैं. सचिवालय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि संजय यादव को धमकी देने के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: बिहार के पटना में बेखौफ हुए अपराधी, आए दिन संगीन वारदातों को दे रहे अंजाम