Bihar News: बिहार की राजनीति में एक बार फिर विपक्ष ने दावा करना शुरू कर दिया है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. इसके पीछे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का पशुपति पारस (Pashupati Paras) को लेकर दिया गया एक बयान कारण बन रहा है. गुरुवार (10 अक्टूबर) को आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जीतन राम मांझी के जरिए बीजेपी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को अपमानित कर रही है. बीजेपी अपने सहयोगियों को लील लेती है. मांझी बीजेपी के औजार हैं. 


शक्ति यादव ने कहा कि बीजेपी अपने विश्वस्त सहयोगियों को ही पहले समाप्त करती है. उदाहरण के तौर पर हरियाणा में दुष्यंत चौटाला का नाम लिया. शक्ति यादव ने कहा कि बाजारू शिखंडियों को बीजेपी एक मकसद के तहत उतारती है. मांझी बीजेपी के उपकार पर हैं. चिराग पासवान लगातार बयानबाजी कर रहे थे इसलिए बीजेपी ने आंखें तरेर ली हैं. 


नीतीश की पार्टी जेडीयू भी बीजेपी के रडार पर?


बातचीत में शक्ति यादव ने एक और बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि जेडीयू भी बीजेपी के रडार पर है. जिसको भी लोकतंत्र पर विश्वास है बीजेपी से अलग हो जाए. जीतन राम मांझी ऐसे हथियार हैं जिसके जरिए बीजेपी बार-बार सहयोगी दलों को हिट करवा रही है. रामविलास पासवान ने गुजरात दंगों के बाद सत्ता छोड़ दी. क्या चिराग सच में रामविलास के विचारधारा को मानते हैं?


आरजेडी के दावे को कैसे देख रही जेडीयू?


जेडीयू ने दावा किया है कि एनडीए में सब ठीक है. जेडीयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि गठबंधन के अंदर छोटे-बड़े सवाल उभरते हैं. इस तरह के मसले का समाधान समझदार नेता बातचीत कर निकाल लेते हैं. हर गठबंधन में अलग-अलग दल होते हैं. सबकी अपनी-अपनी इच्छाएं होती हैं. एनडीए की चिंता आरजेडी न करे. सवाल तो इंडिया गठबंधन पर उठ रहा है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पाया? पीडीपी ने कश्मीर में इंडिया गठबंधन का साथ नहीं दिया. 


बिहार में सब ठीक है? जानें क्यों उठ रहे सवाल


सियासत में बयानबाजी होती है लेकिन बड़ा सवाल है कि आरजेडी ने ऐसा दावा क्यों किया है? क्या बिहार में सब ठीक है? दरअसल आरजेडी के दावे के पीछे कारण है कि जीतन राम मांझी ने हाल ही में दिल्ली में यह बयान दिया है कि रामविलास के स्वरूप आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस हैं. रामविलास की जो रिक्ति है उसे पारस पूरा कर सकते हैं. इसके बाद इस बयान पर सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी मांझी पर भड़क गई.


एलजेपी रामविलास के सांसद अरुण भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया. कहा कि पशुपति पारस में कोई गुण नहीं है. रामविलास के उद्देश्य और राजनीतिक विरासत को चिराग ही आगे ले जा सकते हैं. मांझी के बयान और चिराग के पलटवार के बीच सामने आए विवाद को लेकर ही आरजेडी ने दावा किया है. हालांकि जेडीयू ने साफ कह दिया है कि एनडीए में सब ठीक है.


यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी के बयान ने NDA में लगाई 'आग', चिराग पासवान की पार्टी बोली- 'पशुपति पारस में...'