Mrityunjay Tiwari On Mukesh Sahani Father Murder: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मंगलवार (16 जुलाई) की सुबह हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. 


मृत्युंजय तिवारी ने बताया बेहद दुखद घटना


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये बेहद ही दुखद घटना है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. हमलोग इस घटना से बहुत मर्माहत हैं. शासन और प्रशासन में बैठ लोगों को जवाब देना पड़ेगा. अब जनता शांत नहीं बैठेगी. जब नेता और राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता तो भगवान भरोसे ही है. 


उन्होंने कहा कि जंगलराज का राग अलापने वाले अब खामोश क्यों हैं. ये महाजंगलराज आ गया है. डबर इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार और दूसरा इंजन अपराध का है. इस दुख की घड़ी में मुकेश सहनी के साथ हम सब लोग खड़े हैं. 


बता दें कि सोमवार की सुबह मुकेश सहनी के दरभंगा के बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार स्थित पैतृक घर में उनके पिता की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. घर से पिता जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. उधर मुकेश सहनी भी पिता की हत्या की खबर सुनकर दरभंगा के लिए रवाना हो गए हैं.


घर पर अकेले रहते थे सहनी के पिता


बता दें कि मुकेश सहनी के पिता घर में अकेले ही रहते थे. उनके साथ दो नौकर और एक ड्राइवर रहते थे, जिनसे पुलिस शुरूआती पूछताछ कर रही है. जीतन सहनी के दोनों बेटे मुकेश सहनी और संतोष सहनी बाहर रहते हैं. उनकी एक बेटी भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. मुकेश सहनी बिहार के बड़े नेताओं में से एक हैं, जो खुद को सन ऑफ मल्लाह कहते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Mukesh Sahani Father Killed: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हत्या, घर में मिली लाश