JDU Getting Two Seats In Jharkhand: झारखंड चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग गई है. एनडीए की ओर से झारखंड में सीटों का बंटवारा तय हो चुका है. बीजेपी जहां 68 सीट पर चुनाव लड़ेगी तो झारखंड युवा शक्ति को 10 सीट दी गई है, लेकिन बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को मात्र दो सीट दी गई है और मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान को सिर्फ एक सीट मिली है.
झारखंड में 11 सीट मांग रही थी जेडीयू
बता दें कि चुनाव से पहले झारखंड के जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने बिहार में हुई बैठक के दौरान कहा था कि हम हम लोग एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कम से कम म 11 सीट हम लोग लेंगे. 11 सीटों पर मेरी पूरी तैयारी हो चुकी है, लेकिन अब मात्र दो सीटों पर ही पर ही काम चलाना पड़ रहा है. झारखंड चुनाव में दो सीट मिलने पर कहीं ना कहीं बिहार जेडीयू में नाराजगी दिख रही है, हालांकि कोई भी नेता खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं.
जेडीयू के बिहार प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि यह बात सही है कि हमारे पार्टी के झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने मांग किया था कि एनडीए से हम चुनाव लड़ेंगे लेकिन 11 सीट मिले, लेकिन कोई जरूरी नहीं है. हम लोग गठबंधन में है और गठबंधन में सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है, जिसकी जितनी शक्ति रहती है उसको उतना सीट दिया जाता है. हमें 11 सेट की मांग थी लेकिन हमें दो सीट मिला है, इसमे हमारी नाराजगी नहीं है.
अरविंद निषाद ने कहा कि हम पूरी मजबूती के साथ झारखंड में चुनाव लड़ेंगे और एनडीए के नेतृत्व में वहां सरकार बनेगी हम लोग सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि हर राज्यों में हर पार्टी की अपनी अपनी ताकत होती है. बिहार में मेरी ताकत अधिक है तो हम यहां बड़े भाई की भूमिका में रहते हैं, लेकिन झारखंड में हमसे ज्यादा ताकतवर बीजेपी है. इसलिए इन सब बातों को नहीं देखा जाना चाहिए. हमें जितनी भी सीट मिली है उस पर कैसे जीत दर्ज हो इसके लिए हम लोग सोंच रहे हैं.
वहीं जेडीयू को दो सीट मिलने पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी को बैठे बिठाए मौका मिल गया है. आरजेडी ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को औकात दिखा दिया है. आरजेडी प्रवक्ता पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस तरह से जेडीयू को दो सीट दी गई है और चिराग पासवान की पार्टी को एक सीट दी गई है. तो वही मांझी को तो नोटिस भी नहीं लिया गया है. इससे साफ दिख रहा है कि एनडीए में अंतर कलह है. बीजेपी सिर्फ अपने बारे में सोचती है और इन लोग को झुनझुना थमा दिया है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी उन्हें सत्ता से बेदखल करने की फिराक में है.
'कोई बड़ा भाई और छोटा भाई नहीं है'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े भाई होने की बात को तो बीजेपी ने सीधे तौर पर नकार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह सोचना गलत है बिहार में एनडीए में कोई बड़ा भाई और छोटा भाई नहीं है सभी लोग एकजुट है और कहीं से कोई दिक्कत नहीं है जहां जिस गठबंधन को जिन सीटों पर जीत दर्ज करना है उन्हें वह सीट मिली है हम लोग सभी सीटों पर झारखंड में चुनाव जीतेंगे और एनडीए मजबूती से अपना चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar By-Poll 2024: बिहार की तरारी और रामगढ़ सीट पर BJP उम्मीदवारों की घोषणा, किसके नाम पर लगी मुहर?