Bihar Lok Sabha Elections: 'बेटी रोहिणी आचार्य की खातिर...', आरजेडी सुप्रीमो के हमनाम लालू यादव ने नामांकन लिया वापस
Saran Lok Sabha Seat: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने हमनाम लालू यादव से आग्रह किया था कि वो सारण से नामांकन वापस लें ले, क्योंकि इस सीट पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं.
Lalu Yadav Withdrew His Nomination: सारण के मढ़ौरा के रहने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के हमनाम लालू यादव ने सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया था, जिसे उन्होंने वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार अब उन्होंने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सोमवार (06 मई) को नामांकन के आखिरी दिन नॉमिनेशन कर दिया है. उन्होंने 19 महाराजगंज के प्रेक्षक अमन समीर के यहां नामांकन किया, जिसकी स्क्रूटनी आज होनी है.
लालू यादव के हमनाम ने वापस लिया नामांकन
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हमनाम लालू यादव ने 26 अप्रैल को सारण लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन पत्र की स्क्रूटनी के बाद उनका नामांकन पत्र पूरी तरह वैध पाया गया था, जबकि उम्मीदवार रोहिणी आचार्य और बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के चुनावी हलफनामे पर एक दूसरे पक्ष द्वारा गलत हलफनामा देने का भी आरोप भी लगा था. हालांकि निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया.
आरजेडी सुप्रीमो ने किया था आग्रह
लालू प्रसाद ने अपने नामांकन वापसी का कारण बताते हुए कहा, "आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने स्पेशल मैसेंजर को भेज कर अपने पटना स्थित आवास पर बुलाया था. उन्होंने आग्रह किया कि इस बार मेरी बेटी रोहिणी सारण से उम्मीदवार है. इसलिए उनके समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लीजिए."
'किसी तरह का दबाव या धमकी नहीं दी'
आरजेडी सुप्रीमो के आग्रह पर उनके हमनाम लालू प्रसाद ने 20 सारण लोकसभा के निर्वाची अधिकारी शम्भू शरण पांडे के समक्ष जाकर चुनाव आयोग के प्रेक्षक की उपस्थिति में अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि मैंने रोहिणी के पक्ष में उनके पिता के भावनात्मक आग्रह पर सारण से नामांकन वापस लिया है. मुझे किसी तरह का दबाव या धमकी नहीं दी गई है. मैंने स्वेच्छा से अपना नामांकन वापस लिया है. आपको बता दें कि सारण लोकसभा का चुनाव 20 मई को हैं और महाराजगंज का चुनाव 25 मई को हैं.
ये भी पढ़ेंः Patna High Court: राधा चरण सेठ के बेटे कन्हैया प्रसाद को मिली नियमित जमानत, पटना हाईकोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश